गुरुकुल में योन शोषण


महासमुंद। प्राच्यकालीन गुरुकुल परंपरा के तहत वैदिक शिक्षा देने वाली संस्था “आर्ष गुरुकुल आश्रम “कोसरंगी में दीक्षारत छात्रों के साथ आश्रम अधीक्षक द्वारा शर्मनाक अश्लील हरकत यह जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आश्रम अधीक्षक आचार्य कोमल वैष्णो द्वारा विगत लंबे समय से गुरुकुल में रहकर पढ़ने वाले सातवीं आठवीं के छात्रों के साथ कुत्सित हरकत को अंजाम दिया जा रहा था। आचार्य कोमल बच्चों को मालिश के बहाने अपने कक्ष में बुलाकर उनका यौन शोषण करता था एवं इस बात की जानकारी किसी अन्य को देने से मना करते हुए धमकी भी देता था। यही नहीं जब कोई छात्र फोन माध्यम से अपने परिजनों से बातचीत कर रहा होता है तब आचार्य कोमल उनके सामने बैठकर यौन उत्पीड़न के बारे में परिजनों को नहीं बताने के लिए धमकी देता था तथा बालकों के साथ मारपीट भी किया करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ बच्चों के परिजन उनसे मिलने के लिए आश्रम पहुंचे। पीड़ित बच्चों ने उनके फोन के माध्यम से अपने परिचितों को पूरी जानकारी से अवगत कराया। बच्चों के परिजनों ने मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस में इसकी शिकायत की। चाइल्ड लाइन मे भी शिकायत दर्ज कराई गई। जिले की खल्लारी पुलिस द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आचार्य कोमल वैष्णव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 325, 506 फोन 6 (10) पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। करतूत उजागर होने के बाद से आश्रम से फरार आचार्य कोमल को पुलिस द्वारा महासमुंद से दबोच कर हिरासत में ले लिया गया है। एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी हेमराज चौधरी ने बताया कि शारीरिक शोषण की शिकायत के बाद बच्चों का कथन लिया गया है बच्चों ने बताया आचार्य कोमल ने उनका शारीरिक शोषण किया है अभी इस मामले को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी चार पांच बच्चों का कथन थे ये लिया गया है। खलारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के अनुसार चाइल्ड केयर को इसकी सूचना दे दी गई है आरोपी घटना के बाद से फरार था जिसे महासमुंद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन