संयुक्त संचालक ने किया प्राथमिक शाला का वर्चुअल निरीक्षण*


खरोरा-:दिनांक 26अगस्त 2021 को विकासखंड तिल्दा संकुल स्रोत केंद्र असौंदा के अंतर्गत संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा डा. एम. सुधीस ने और राज्य स्तरीय निरीक्षण दल सदस्य ताराचंद जायसवाल के साथ शासकीय प्राथमिक शाला असौंदा का वर्चुअल निरीक्षण किया संकुल स्रोत समन्वयक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक रमेश वर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहें , शासन से कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन के मापदंडों को समाहित कर जारी निर्देशों के परिचालन में 50 प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति के साथ अध्ययन अध्यापन तथा श्रीमती उत्तरा वर्मा की अध्यक्षता में जय मां सरस्वती महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन का विधिवत संचालन किया जा रहा है। विद्यालय में बच्चो को निःशुल्क गणवेश व पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है।अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पहली से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चो की माताओं को विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है जो अब माताएं अपने घरों में बच्चो को बहुत ही अच्छे तरीको से नाचकर , गाकर, चित्रों के माध्यम से , आसपास की वस्तुओं से परिचित कराते हुए शिक्षा को आगे बढ़ा रहे है।
संयुक्त संचालक ने पाया कि उक्त शाला में निर्धारित अवधि शाला में 80% से अधिक बच्चे इस दिनों में लगातार नियमित रूप से शाला में उपस्थित हो रहे है और सभी कक्षा में कक्षा अनुरूप लर्निंग आउटकम की प्राप्ति करने वाले बच्चो की संख्या पचास प्रतिशत से अधिक है साथ ही मुस्कान पुस्तकालय ने पचास प्रतिशत से अधिक बच्चे पुस्तको का नियमित अध्यापन एवं पुस्तक आधारित गतिविधियों में बच्चे शामिल हो रहे है एवं कक्षा से पांच बच्चो का रेडम चयन कर पठन एवं गणितीय कौशल का आकलन करने पर सही सही पढ़ एवं गणित अच्छे से कर पा रहे है। साथ ही विभिन्न विषयों के अध्यापन को प्रयोग प्रदर्शन के साथ जोड़कर समक्ष के साथ सीखना सुनिश्चित करने शाला के सभी शिक्षक नियमित रूप से प्रयोगों का सहारा लेते है।
उन्होंने पाया की संस्था में शाला परिसर की साफ सफाई बेहतरीन है । शाला में सैनिटाइजर की व्यवस्था किया गया है बच्चे अनिवार्यतः मास्क लगाकर शाला आ रहे है और बच्चो को पका हुआ मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है साथ ही साथ सभी शिक्षकगण वैक्सीनेशन पूर्ण करवा चुका है शाला में वार्षिक कैलेंडर तैयार कर लिया गया है और महत्वपूर्ण बात हेतु पाठ्यक्रम एवं बेसलाइन , मिडलाइन एवं एंडलाइन की भी तैयारी कराया जा रहा है। संयुक्त संचालक डा. एम सुधीश ने पाया की त्रिभुज आकार की आकृति में गार्डन एवं बच्चो की जवाब की सराहना किया गया विवेक वर्मा ने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अधीन विद्यालय परिसर में स्टॉफ व बच्चो के सहयोग से तैयार परिसर गार्डन में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से त्रिभुजाकार आकृति में गार्डन के भीतर विभिन्न प्रजातियों के गेंदा , मदार, दशमत, सेवंती, कनेर फूलदार , फलदार , छायादार पौधे के व्यवस्थित शोषण तथा बच्चो व शिक्षको से पूछे गए प्रश्नों के प्रत्युत्तर में दिए गए उत्तरों का संयुक्त संचालक ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए वर्तमान परिवेश के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा सकारात्मक गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखने , और बेसलाइन आकलन हेतु पाठ्यक्रम के आधार पर 28 अगस्त से 10 सितंबर तक आकलन एवं 15 सितंबर तक डाटा एंट्री कार्य पूर्ण एवं प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षक व प्रधानपाठकों की क्षमता संवर्धन किया जाना है इस हेतु निष्ठा ऑनलाइन का कोर्स करना अनिवार्य होगा । साथ ही साथ विद्यालय विकास योजना को बनाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
संकुल प्रभारी नोडल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौंदा श्री सागर राम डहरिया व नेवारण दास गायकवाड प्रधानपाठक के साथ विद्यालय का आंतरिक कक्षाओं का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन भी किया बच्चो के सीखने की दृष्टि कोण से प्रिंट रिच वातावरण बनाया गया है सभी कक्षाएं सुसज्जित अवस्था में है कक्षा साफ सुधरा था, सभी बच्चे सोसल डिस्टेंसिंग में बैठे हुए थे । सभी पहलुओं में संतुष्टि जाहिर करते हुए निरीक्षक द्वय ने विद्यालय व्यवस्थापन की प्रशंसा की। साथ ही इस बार कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवी और दसवीं के बच्चो का राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण 12 नवंबर को आयोजित होगा जिसमे बहुत अच्छा स्कोर करने के लिए बच्चो के साथ एवं उनके घर में भी अच्छी मेहनत करवाए प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को सक्रिय करने के लिए भी निर्देशित किया गया ।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button