स्वास्थ्य विभाग का आऊटरीच कैम्प 12 अगस्त को *

मंगल भवन, छोटे अतरमुड़ा में लगेगा कैम्प, डॉक्टर्स सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेंगे मौजूद
रायगढ़, 11 अगस्त2021/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत शहरी क्षेत्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से प्रत्येक माह एक आऊटरीच कैम्प का आयोजन किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांधी नगर जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत मंगल भवन, छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में 12 अगस्त 2021 को आउटरीच कैम्प का आयोजन प्रात:10.30 से सायं 5 बजे तक किया गया है।
कैम्प में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.विनोद नायक, एमडी कम्युनिटी मेडीसीन डॉ.रविन्द्र चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुमित गुप्ता, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.भावना, आर.एम.ए.श्री बी.एस.भोय, स्टाफ नर्स कु.रेणुका मानिकपुरी एवं श्रीमती चन्द्रकला साहू, लैब टैक्नीशियन श्री नीरज यादव, फार्मासिस्ट श्रीमती प्रीति भगत, नेत्र सहायक श्री अनुप पटेल, सुपरवाईजर शहरी क्षेत्र श्रीमती पुष्पलता पाणिग्राही, ए.एन.एम.कु.ईश्वरी पटेल एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री पद्मलोचन सिदार की ड्यूटी लगाई गई है।