आरक्षको को प्रधान आरक्षक में निम्न शर्तों के अनुसार पदोन्नती दी गई —–

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के पत्र क्रमांक /मनी/स्था/पी /583-y/2021 बिलासपुर दिनांक 01/10/2021 के निर्देशानुसार कार्यालयीन आदेश क्रमांक पूअ/राय /स्थापना /जेड /726/2021 रायगढ़ दिनांक 02/10/2021 के माध्यम से जिले के आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नती हेतु योग्यता सूची वर्ष 2021 प्रकाशित की गई है उक्त योग्यता सूची आए निम्नलिखित आरक्षको द्वारा एस.ओ, पी, 25/2021 दिनांक 06/8/2021 पदोन्नती हेतु वर्णित समस्त अहाता पूर्ण करने एवम पदोन्नती पुर्व पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने तथा उक्त आरक्षक के विरुद्ध कोई जांच, विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण , न्यायालय प्रकरण वर्तमान मे बड़ी सजा एवं वेतनवृद्धि रोक संबंधी छोटी सजा प्रभावशील हो अथवा ऐसा कोई अन्य प्रकरण जो पदोन्नति को प्रभावित करती हो लंबित नहीं होने के फलस्वरुप इन्हें आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश पर्यन्त रक्षित केंद्र रायगढ़ मे आमद दिनांक से पदोन्नत किया जाता है जिसकी जारी लिस्ट निम्नानुसार है ——







