जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 11 अगस्त को

रायगढ़, 10 अगस्त2021/ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के अंतर्गत 11 अगस्त 2021 को आयोजित होगी। जिसमें समस्त रायगढ़ जिला के 80 सीटों के लिए 16417 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु 50 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले के 9 विकासखण्ड के तहत बरमकेला में 6, धरमजयगढ़ में 8, घरघोड़ा में 3, खरसिया में 6, लैलूंगा में 4, पुसौर में 4, रायगढ़ में 7, सारंगढ़ में 8 तथा तमनार में 4 केन्द्र बनाए गए है। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए संदेश द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल में जवाहर नवोदय रायगढ़ के द्वारा भेज दिया गया है।




