धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मिले सारागांव के ग्रामवासी – मंत्री रविंद्र चौबे जी से

कई वर्षों से ग्राम पंचायत सारा गांव के किसान सिंचाई की असुविधा को लेकरके जूझ रहे थे जिसके लिए स्टॉप डेम की बहुत ही अति आवश्यकता थी जिसके लिए आज धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सारागांव के किसान कृषि मंत्री व जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे जी से मिले साथ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी भी मौजूद थे माननीय मंत्री रविंद्र चौबे जी को विधायक शर्मा के द्वारा अवगत कराया गया कि मेरे क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सारागांव में लगभग 700 एकड़ की सिंचाई नहीं हो पाती है क्योंकि वहां पर कोई स्टाप डेम नहीं है जबकि पेन्ड्रावन जलासय बंगोली से अनुबंध हो चुका है उसके बावजूद भी डेम नहीं बना है जिस पर मंत्री चौबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि लिफ्ट एरिकेशन के लिए राशि शक्ति स्वीकृत की जिसके लिए विधायक शर्मा व सारा गांव के किसानो ने मंत्री चौबे का आभार प्रकट किया।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट खरोरा…