सशक्त राष्ट्र निर्माण की बुनियाद है शिक्षा-अनिता शर्मा

असौंदा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सम्पन्न
खरोरा- —–समीपस्थ ग्राम असौंदा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य सरपंच राजेश साहू की अध्यक्षता तथा सौरभ विश्वनाथ मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत, आलोक पांडेय सभापति जनपद पंचायत तिल्दा,बबलू भाटिया प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार कोठारी(प्रशिक्षण रत मु.का.अ.जन.पंचा. तिल्दा ),बी. एल .देवांगन विकासखंड शिक्षा अधि.,एस. आर.डहरिया प्राचार्य, जीतेन्द्र चंद्राकर पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति हायर सेकंडरी, गजेंद्र सोनू साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस खरोरा पोषण लाल वर्मा अध्यक्ष पू.माध्य., रविन्द्र तुरकाने अध्यक्ष प्राथमिक के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणापाणि की पूजा अर्चना ,सरस्वती वंदना( व्याख्याता ज्योति शुक्ला ,दिशा एवं साथी)के साथ किया गया।
संकुल समन्वयक द्वय डी.पी.वर्मा,भोला प्रसाद वर्मा सचिव रमेश गिलहरे,पूर्व सरपंच लूनिता चंद्राकर, व्याख्याता आर.के पांडेय,रमेश कुमार साहू,नेवारन दास गायकवाड़, रमेश कुमार वर्मा ,सुरेश कुमार कोसरे सहित विद्यालय तथा पंचायत परिवार के पदाधिकारियों ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया ।
प्राचार्य ने विद्यालय के भौगोलिक परिदृश्य,उपलब्ध सुविधाओं एवं व्याप्त कमियों को समाहित कर प्रतिवेदन पठन कर मुख्य अतिथि को सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण, ग्रीष्मकालीन आमाराइट प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्रियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि विश्वव्यापी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दुष्प्रभाव से विगत 16 माह से शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतरता बाधित हुई है अब जब संक्रमण दर में कमी आई है छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता से अध्ययन अध्यापन को पटरी पर लाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का शख्ती से पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नावनिहालों को देश का भविष्य निरूपित किया तथा समृद्ध राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षा की महत्ता प्रतिपादित करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की निरंतरता बनाये रखने अधिकाधिक सहयोग की अपील की।
संक्रमणकाल में शिक्षा तुँहर द्वार,बुलटू के बोल,ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए बधाई दी तथा अपनी निरंतर निर्बाध सेवा हेतु तत्परता के संकल्प को दुहराया ।
*रंगमंच के लिए 3 लाख स्वीकृति की घोषणा,शेड निर्माण हेतु किया गया आश्वस्त **
विधायक अनिता शर्मा ने पठित प्रतिवेदन पर गौर करते हुए रंगमंच हेतु तीन लाख रुपये स्वीकृति की घोषणा की तथा स्वच्छ विशाल परिसर , व्यवस्थित पौधरोपण ,ग्रीष्मकालीन आमा राइट के तहत बच्चों द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्री की प्रशंसा करते हुए अविलंब शेड निर्माण हेतु आश्वस्त किया ।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने मोटिवेशनल स्पीच देते हुए शिक्षा के साथ -साथ खेल,संस्कृति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कैरियर गाइडेंस शिविर लगाने प्रोत्साहित किया ।
सरपंच राजेश साहू एवं अध्यक्ष जितेंद्र चंद्राकर ने पंचायत में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिथियों के आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।
मंच को विशिष्ट अतिथि आलोक पाण्डेय,सौरभ मिश्रा ,बबलू भाटिया ने भी संबोधित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
मंच का प्रभावी संचालन शिक्षक दौलत धुरन्धर ने किया।
व्याख्याता अशोक देवहरे के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के कारणों,बचाव के उपाय व अनिवार्य टीकाकरण पर आधारित बच्चों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
बच्चों का स्नेह देख विधायक हुईं अभिभूत
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा एवं अतिथियों ने मंच से नीचे उतरकर बच्चों के भाल पर चंदन, तिलक लगाकर,मिष्ठान्न खिलाया ,पुस्तक वितरण किया तो बच्चों की आत्मीयता व स्नेह देखकर विधायक अनिता शर्मा अभिभूत हो गईं और उन पर पुष्पवर्षा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी रहे उपस्थित
रोशन पूरी गोस्वामी,पार्षद डॉ सुरेन्द्र गिलहरे,एल्डरमैन अम्बिका साहू, कमल बाँधे,देवनाथ वर्मा,लक्ष्मी साहू सरपंच बिठिया,धनेश ध्रुव सरपंच मोहदी, राधेश्याम वर्मा,
व्याख्याता पी एल वर्मा, अरविंद पुष्पकार,माया कोसरिया,श्रीमती पी लाल,जी के वर्मा,तनु शर्मा,प्रदीप कुमार वर्मा,रामगुलाल दीवान,ओंकार वर्मा,कृष्णकुमार शर्मा, प्रीति देसाई, मनोज बघेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लालजी वर्मा की रिपोर्ट खरोरा