कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जल जीवन मिशन की ली समीक्षा बैठक

सभी स्वीकृत कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 2 अगस्त2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुये संंबंधित अधिकारी को जल जीवन योजना के तहत स्वीकृत कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ जल्द मिल सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल्द से जल्द सभी कार्यं के टेंंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्राईवेट एजेंसी द्वारा जारी मटेरियल टेस्ट रिपोर्ट स्वीकृत करने के संबंध में चर्चा की। साथ ही रेट्रोफिटिंग योजना, सिंगल विलेज योजना, उचित दर पर प्राप्त निविदाओं की स्वीकृति एवं कार्यादेश की अनुमति, समूह जल प्रदाय योजनाओं में जारी कार्यादेश का अनुमोदन, ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर कार्य पूर्ण कराने तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न मुद्दों में भुगतान के अनुमोदन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
ईई पीएचई श्री संजय सिंह ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजना के 204, सिंगल विलेज योजना के 77, सोलर योजना के 270 सहित कुल 551 योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है तथा 409 योजनाओं की निविदायें जारी की जा चुकी है। जिसमें से 197 योजनाओं में कार्यादेश जारी किया गया है तथा 107 कार्य प्रारंभ कर दिये गये है। 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान राशि से शासकीय संस्थान जैसे-आंगनबाड़ी, शाला, स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन आदि में नल के माध्यम रनिंग वाटर की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना है। अद्यतन में रनिंग वाटर, पेयजल व्यवस्था के कुल 7162 कार्यों में से 703 कार्य पूर्व से पूर्ण थे। 15 वें वित्त आयोग से रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत 2552 कार्य पूर्ण, 1694 कार्य प्रगतिरत एवं 2213 कार्य शेष है।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, क्रेडा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




