धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय कापू मण्डल के शक्तिकेद्र बैठक सपंन्न

गुरूपाल भल्ला विजय नगर ,पवन शर्मा ने लिप्ति शक्तिकेद्र की बैठक ली

रायगढ़:- प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 तारीख को धरमजयगढ़ में शक्तिकेद्र स्तरीय बैठक रखी गयी है जो आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रताओं को सक्रिय करने के हिसाब से रखी गयी है,जिसमे पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक के कार्य दिए गए थे उसकी समीक्षा भी की गई,पार्टी द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस से आगामी 7 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी व किये गए कार्यक्रमो की समीक्षा हुई !
29 सितंबर को धरमजयगढ़ में भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा शक्तिकेद्र स्तर की विधानसभा स्तरीय बैठक रखी गयी है,जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती डी पुरंदेश्वरी जी,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय जी,नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक जी सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है और इन सभी नेताओं का मार्गदर्शन भी मिलेगा !

आज की इस आवश्यक बैठक में कापू मण्डल के विजय नगर के 5 मतदान की बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला जी प्रभारी के रूप में शामिल हुए वही लिप्ति शक्तिकेद्र के प्रभारी के रूप में भाजपा सोशल मीडिया सेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन शर्मा का मार्गदर्शन मिला,उनके साथ इस बैठक में कापू मण्डल अध्यक्ष विनय पाण्डेय,मण्डल महामंत्री जगजीत दास महन्त,अभिषेक शर्मा,सतीश नारायण,निद्धेश्वर प्रधान,बलभद्र राठिया,संतोष महन्त,लक्ष्मण दास महन्त,प्रकाश प्रधान,घनश्याम सिदार, प्रेम सिंह,देवेंद्र नाथ, भीम दास महन्त,युवराज राठिया,करन सिंह राजपूत, गीता प्रसाद,शिवशंकर चौहान,अमल सिदार,अमरजीत भगत,टंकाधर यादव,पंकज देवता,रामु साहू,सागर साय, उजियार साय,राजाराम,सुखलाल,दिलराम, सनक साय, चरण साहू,पूनम दास, रुकमणी महन्त,सुमित्रा,सहित दोनो शक्तिकेद्र के संयोजक,सह संयोजक,बूथ अध्यक्ष,सचिव,पालक व बी ए लो मौजूद रहे !