सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज दिनांक 2/8/2021 को भूमि दान दाता स्वर्गीय राम प्रसाद देवांगन उर्फ़ डंडी राम देवांगन जी के पुण्यतिथि मनाया गया….

पुण्यतिथि खरोरा:- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज दिनांक 2/8/2021 को भूमि दान दाता स्वर्गीय राम प्रसाद देवांगन उर्फ़ डंडी राम देवांगन जी के पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर उनके सुपुत्र डॉ महेंद्र देवांगन ,धर्मपत्नी श्रीमती कंचन देवांगन, ईश्वरी प्रसाद देवांगन, धर्मपत्नी श्रीमती कस्तूरी देवांगन, गिरीश देवांगन ,श्रीमती कीर्ति देवांगन व परिवार सहित छायाचित्र पर फूल माला एवं पूजा अर्चना कर भावभीनी पुण्यतिथि पर छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन व माल्यार्पण की गई। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर एवं आचार्य परिवार भैया/बहिन शामिल हुए। सेवानिवृत्त आचार्य श्री चेतन प्रसाद दिवेदी पूर्व छात्र परिषद के संयोजक लोमश देवांगन द्वारा भी छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शांति पाठ का वाचन किया गया।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….