हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता:- डॉ. ममता साहू

खरोरा:—–
भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुजनों को याद करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा डॉ. ममता साहू ने शिक्षक दिवस की बधाई दी है.
डॉ. ममता साहू ने कहा कि शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती है,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अच्छे राजनेता होने से पहले एक प्रख्यात शिक्षक,महान दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे,जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज में शिक्षकों के महत्व को बताने एवं शिक्षण कार्य की महानता को बताने में व्यतीत कर दिया,डॉ. ममता साहू ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की समृद्धि करने वाले प्रकाश के स्त्रोत है,प्रगतिशील और लोकतांत्रिक समाज की नींव शिक्षक ही तैयार करते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज में श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण करते हैं,उन्होंने महान शिक्षाविद् और देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा में बुनियादी विकास के उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत हैं,शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं,कल्पनाशीलता को प्रज्ज्वलित करते हैं और सीखने की ललक को बढ़ाते है। वे ही छात्रों में जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की हिम्मत तथा हौसला पैदा करते हैं, इसलिए शिक्षकों के कठिन श्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे,उन्होंने शिक्षकों को आह्वान किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार से शिक्षा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाने के लिये सभी मिलकर प्रयास करें।
लालजी वर्मा की रिपोर्ट…