बंगोली- बरौंडा मे स्वतंत्रता दिवस मनाया
****

हमारे संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न महान लोकतांत्रिक गणराज्य हिंदुस्तान के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह अमृत महोत्सव वर्ष मनाया गया |
ग्राम पंचायत बरौंडा मे राष्ट्रीय पर्व के साथ ही कोरोना वायरस पर प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार ही स्वतंत्रता दिवस मनाया गया |
ग्राम पंचायत के प्रॉगण मे सरपंच दाऊ प्रदीप मढ़रिया द्वारा घोषित कलानाथ निर्मलकर ,समारु साहू व सालिक सिंह चौहान ने ध्वजा रोहण किया |इसी तरह गुड़ी चौक मे पंच चित्ररेखा धीवर,रामेश्वरी धीवर ,बसंती चौहान व सरिता बंजारे ने ध्वजा रोहण की |
महात्मा गॉधी चौक मे रामशरण धीवर व मंगलभवन मे संतदास कुर्रे एवं चंद्रसेन बंजारे ने की |
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे शाला के अध्यक्ष मामराज देवॉगन ने ध्वजा रोहण की |
प्रशासन के निर्देश के चलते प्रभात फेरी नही निकाली गई तथा कहीं पर भी सॉस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम आयोजित नही की गई |