बरौंडा मे मनरेगा ग्राम सभा संपन्न

बंगोली—
बरौंडा मे मनरेगा ग्राम सभा संपन्न
जनपद पंचायत तिल्दा,जिला पंचायत रायपुर के तहत् ग्राम पंचायत बरौंडा मे महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत मे कराये गये विकास कार्यों की जॉच सोशल आडिट दल द्वारा संपन्न किया गया |
आडिट दल द्वारा दिनॉक 24 से 29 जुलाई तक ग्राम पंचायत मे मनरेगा पंजीकृत श्रमिको द्वारा किये गये कार्यों की मजदूरी भुगतान को लेकर श्रमिकों की जॉब कार्ड,भुगतान हेतू बैंक पास बुक की जॉच सहित मनरेगा के अन्य विषयों की जॉच किया गया |
सोशल आडिट दल द्वारा 29 जुलाई को मनरेगा ग्राम सभा का आयोजन किया गया |
ग्राम सभा मे सोशल आडिट दल के BSAF अनिल साहू द्वारा समस्त मनरेगा कार्यों की जानकारी ,मनरेगा कार्य के दौरान आवश्यक रिकार्ड व अन्य आवश्यक सुविधाओं को ग्रामवासियों को बताया गया |
जॉच मे मनरेगा के तहत् आवश्यक 7 रजिस्टर ,मस्टररोल,माप पंजी,वेज सूची,FTO सूची सहित अन्य मनरेगा दस्तावेज ग्राम सभा मे ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उपलब्ध कराये गये जिसका ग्राम सभा मे अवलोकन किया गया |
मनरेगा सोशल आडिट दल के अनिल साहू BSAF ,साधना वर्मा,पूर्णिमा साहू,मंजू साहू व शशिकला ध्रुव VRP ,मनरेगा विशेष ग्राम सभा के अध्यक्ष- परस राम साहू,सरपंच- दाऊ प्रदीप मढ़रिया,सचिव सुरेंद्र कुमार पटेल,जगदेव राम कंडरा ग्राम रोजगार सहायक ,जय. प्रकाश चौहान कोटवार सहित ग्राम के अन्य लोग श्रमिकें उपस्थित रही |
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….