प़ाथमिक शाला केशला में मनाया गया आजादी की75वें वर्षगांठ **


खरोरा ;——. शासकीय प़ाथमिक शाला केशला में75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा माँ भारती एवं महापुरुषों के छाया चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद देवांगन सरपंच ग़ाम पंचायत केशला के द्वारा किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात कोरोना काल में अपनी स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हुए, अपना बहुमूल्य समय देकर शिक्षा दान करने वाले शिक्षा सारथियों कुमारी डाँली देवांगन, कुमारी निशा देवांगन, कुमारी यशोदा देवांगन, कुमारी प़ेमीन टण्डन, कुमारी सोनिया बघेल, कुमारी नीलम देवांगन, कुमारी वर्षा देवांगन, श्रीमती सीमा देवांगन का शाँल,श्रीफल, लेखनी एवं प़तीक चिन्ह भेंट कर आमंत्रित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि श्री विनोद देवांगन जी ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संकट से उबरने के उपरांत अब हमें नये जोश व उत्साह के साथ पढ़ाई में ध्यान देना होगा।आभार प़दर्शन संतोष कुमार वर्मा प़धान पाठक ने किया।अतिथि के रुप में श्री नेहरू देवांगन अध्यक्ष शाला प़बंधन एवं विकास समिति, शंकर देवांगन, मूलचंद देवांगन, मयंक चौहान, शिवकुमार देवांगन, भगवती देवांगन,खुमान देवांगन, राजू देवांगन, गणेश राम देवांगन, जनक राम देवांगन, श्रीमती द्वौपती देवांगन पूर्व सरपंच, श्रीमती सावित्री देवांगन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में संतोष कुमार वर्मा, जय प़काश टण्डन, अंजनी गिलहरे, इंदू देवांगन, रेखा देवांगन, गणेश्वरी नवरंगे, किरण वर्मा, अरुणा वर्मा, भुखैया निर्मलकर, लक्ष्मी बंजारे, गायत्री सिन्हा, ललिता सिन्हा सहित समस्त विघालय परिवार उपस्थित रहे। — प्राथमिक शाला केसला में मनाया गया आजादी के 75 वा वर्षगांठ
लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..