गिरीश देवांगन को शहर जिला धोबी समाज ने दी जन्मदिवस की बधाई ….

- खरोरा:–
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम के चेयरमेन गिरीश देवांगन को शहर जिला धोबी समाज ने जन्म दिवस की बधाई दी। समाज के लोगों ने रजक कार बोर्ड के गठन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर हर्ष व्यक्त किया है। समाज के रायपुर जिला प्रवक्ता कृष्णा चौधरी ने बताया रजक कार बोर्ड के बनने से समाज के प्रत्येक परिवार में खुशी की लहर है विशेषकर से पैतृक व्यवसाय करने वाले समाज जन में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है और इस पैतृक व्यवसाय को करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के समाज जन भी रुझान आने वाले समय में बढ़ा सकते हैं। श्री देवांगन को बधाई देने वालो में समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर, महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक भागबली निर्मलकर, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मंसाराम निर्मलकर, श्रीमती शीला चौधरी, अश्विनी रजक, प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर, प्रदेश संगठन चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय निर्मलकर, कार्यवाहक युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार सहित अनेक पदाधिकारी क्रमशः क्रमशः किसी ने खरोरा निवास जाकर बधाई दी तो किसी ने निगम बोर्ड के कार्यालय में जाकर बधाई दी तो किसी ने प्रदेश कांग्रेस भवन में जाकर बधाई दी। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता कृष्णा चौधरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी
- खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….