14 वर्ष की छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध में मौन रैली


● विघालय की छात्राओं व शक्ति वाहिनी ने मौन रैली निकल अपराधी की फांसी की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

धर्मनगरी डोंगरगढ़ में 19 जुलाई के स्थानीय विद्यालय की 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शक्ति वाहिनी के तत्वाधान में नगर के विद्यालय की छात्राओं व महिलाओं द्वारा महावीर मंदिर प्रांगण से मौन रैली निकाली गई

जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंची जहा छात्राओं और महिलाओं ने दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की व राज्यपाल के नाम का एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा गया व इस घटना को लेकर पूरे नगर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मौन रैली में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर,खालसा पब्लिक स्कूल,कन्या शाला,आजाद हिंद,अंबेडकर विघालय की छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति रही।

साथ ही नगर की शक्ति वहिनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एसडीओपी साहब, थाना प्रभारी मोहरा व डोंगरगढ़ कर्मचारी साधुवाद बधाई प्रेसित किया जिनकी कड़ी मेहनत व तत्परता से अपराधी पकड़ में आए हैं समस्त नगर वासियों की मांग है अब जल्द से जल्द फांसी की सजा हो जिसे मासूम बच्ची को न्याय मिले।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**