राष्ट्रीय युवा लोधी समाज के पुरस्कार सम्मेलन में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ी युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी


आईएएस आईपीएस फाइट एवं 10वीं 12वीं टॉपर को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया और आने वाले समय में समाज से ऐसी ही बच्चे आगे जाते रहे जिसमें समाज का नाम रोशन हो एवं समाज ऐसे बच्चों पर गर्व महसूस करते हैं हैं आने वाले समय में राष्ट्र के समाज के अधिक से अधिक बच्चे आईएएस आईपीएस एवं पढ़ाई में सबसे बढ़िया करें यही शुभकामनाएं दिए मूलचंद लोधी छत्तीसगढ़ से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में महिला लोधी समाज के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सीमा कौशिक छत्तीसगढ़ लोधी समाज के संगठन सचिव लालचंद वर्मा जी युवा लोधी समाज के बेमेतरा जिला अध्यक्ष गोविंद पटेल डोगरगढ़के सचिव रामचंद्र वर्मा समाजसेवी विशेश्वर वर्मा युवा लोधी समाज के जिला महासचिव लोकेश वर्मा जी जिला युवा लोधी समाज के उपाध्यक्ष डॉ संजय वर्मा शिव वर्मा मुकुंदी वर्मा

डोंगरगढ़और आसपास की खबरो के लिए अलकेश उजवने से संपर्क करे
7000196428 …8878785042