आखिर हत्या के आरोपी को पुलिस ने 3 दिन में किया नागपुर से गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका की अपहरण कर सुनियोजित तरीके से किया हत्या

◆ आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल व बैग घटना स्थल के पास से किया गया जप्त

◆शहर के 100 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरा व 200 से अधिक सी.डी.आर. का किया गया एनालिसिस

◆पतासाजी हेतु 08 से अधिक बनायी गयी विशेष पुलिस टीम

डोंगरगढ़ , प्रार्थी निवासी कातलवाही का दिनांक19/07/2022 को रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिग पुत्री जो स्थानीय विद्यालय डोंगरगढ में 09 वी कक्षा में पढ़ती है, दिनांक 19/07/2022 के सुबह 08:00 बजे, अपने बडे पिता जी के साथ स्थानीय विद्यालय पढने के लिए गयी थी, उसके बड़े पिता जी नाबालिग बालिका को स्कूल छोडकर वापस घर आ गये। नाबालिक बालिका स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात करीबन 2:40 बजे बस से घर वापस आया करती थी। घटना दिनांक को घर वापस नही आयी थी उसके बडे पिता जी स्कूल में एंव उनके सहेलियों, स्कूल स्थानीय टीचर, स्कूल के गार्ड, आसपास रहने वाले परिजनो आदि में जाकर पता तलाश किये जिससे उसके बारे में कोई पता नही चला। पता नही चलने पर थाना डोगरगढ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले गया है। जिस पर पुलिस द्वारा थाना डोंगरगढ़ में गुम इंसानक्रमांक 71/2022 एंव अपराध क्रमांक 539/2022 धारा 363 भादवि पंजीबध्द किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्रीमति नेहा पाण्डेय एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल, को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुये, तत्काल अपहृता बालिका की पता साजी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई, क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा स्कूल के पास ही इण्डेन गैस एजेंसी की सी.सी.टी.व्ही फुटेज पर देखा गया की अपहृता किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ ग्राम ढारा खैरागढ की ओर मोटर सायकल में जाते हुये देखा गया।अनुसंधान के दौरान ही पता चला की घोटिया डंगोराडेम के आसपास घने जंगल झाडी में एक लड़की स्कूल ड्रेस पहनी मृत अवस्था में पडी है। सूचना मिलने पर बिना विलंब किये गुम बालिका के पिता को साथ लेकर घटना स्थल डंगोराडेम पुलिस टीम जंगल पहुची एक लडकी मृत अवस्था मिली। परिजनो द्वारा मृतिका की पहचान अपनी अपहृता नाबालिग पुत्री के रूप में की गयी। घटनास्थल के निरीक्षण पर मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद लगने पर मौके पर ही मृतिका के शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही की गई, रात्रि होने कारण शव को सुरक्षार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ के शव गृह में रखा गया। दूसरे दिन डॉक्टरो की टीम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पी0एम0रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गर्दन को धारदार हथियार से काटकर हत्या करना पाया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़श्रीमति नेहा पाण्डेय एंव वैज्ञानिक अधिकारी (एफएसएल ) व पुलिस टीम / सायबर टीम / डॉग स्कॉट/ फोटो ग्राफर / विडियो ग्राफर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया हत्या की छानबीन हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा श्रीमति नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार पटेल, एंव निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, उनि राधा बोरकर, सउनि द्वारिका प्रसाद सायबर सेल प्रभारी,अनिल शुक्ला, हेमंत साहू, अवध किशोर साहू, मनिष मानिकपुर, मनिष वर्मा आदित्य सिंह, मनोज खुटे, दुर्गेश भुआर्य अधिकारी शामिल थे। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी।
प्राप्त कॉल डिटेल, टावर लोकेशन में आये नंबरो का अध्ययन किया जा रहा था। इसी बीच जरिये मुखबीर से सूचना मिली की घटना स्थल के आसपास एक संदेही घटना समय पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जिसका हुलिया इंडेन गैस एजेंसी के पास से मिली सी. सी. टी. व्ही. फुटेज से मिलता जुलता है, संदेही की पता तलाश की गयी पता चला की ग्राम कातलवाही निवासी छबील कुर्रे जैसे हुलिया दिखाई दे रहा है। पुलिस टीम के द्वारा उसके घर पर दबिश दी गयी जहाँ पर संदेही छबील
कुर्रे फरार मिला घर वालो व ग्राम वासियो से पूछताछ की गयी बताये की छबील कुर्रे 03-04 रोज पहले घोटिया रोड डंगोराडेम के आसपास देखा गया था संदेह के आधार पर उसके मोबाईल नंबर का टावर लोकेशन/सी. डी. आर. लिया गया उसका लोकेशन नागपुर व ग्राम ढारा, डोगरगढ़ घटना दिनांक के कुछ दिन पूर्व व घटना दिनांक को भी दिखाया इसी आधार पर एक पुलिस टीम वरिष्ठअधिकारियो को अवगत कराते हुये छबील कुर्रे से पूछताछ हेतु नागपुर भेजी गयी जंहा संदेही छबीलकुर्रे नागपुर में अपने घर पर नही मिला वह नागपुर से भी कही फरार होने के फिराक में था।

लगातार सायबर टीम द्वारा इसके मोबाईल नंबर का लोकेशन लेकर स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर डोंगरगढ लाया गया जहाँ उससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी। जिसमें आरोपी छबील कुर्रे के द्वारा घटना को करना स्वीकार किया। अपराध करने के बाद अपराध में प्रयुक्त मो०सायकल, चाकू को डंगोराडेम के घने जंगल में झाडियो के बीच छुपाकर रखना बताया। जिसे पुलिस टीम के द्वारा विधिवत जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रहीहै ।

गिरफ्तार आरोपी
1-छबील कुर्रे पिता भुखन लाल कुर्रे उम्र 22 साल निवासी कातलवाही थाना डोंगरगढ जिला
राजनांदगांव छ.ग. वर्तमान मिनी माता नगर मोहनदास मिल के पीछे गली नं 09 डबरागली कलमनाथाना कलमाना जिला नागपुर महाराष्ट्शिक्षा – बी. ए. प्रथम वर्ष नेहरू कालेज डोगरगढ़
ये रही पुरी टीम
गठित विशेष टीम के अतिरिक्त अधिकारी/कमचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा सी.एस.पी.राजनांदगांव श्री गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक श्री नासिर बाठी, उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिसोदिया, सुरगी प्रभारी उनि सेंगर, चिखली प्रभारी भोला सिंह, थाना डोंगरगढ सउनि तुलाराम बांक, सउनि धन्ना सिन्हा, सउनि रामकृष्ण अनंत, सउनि शरद मसी, प्र.आर. महादेव साहू, प्र.आर.परमेश्वर यादव, प्र.आर. नवीन क्षत्रिय, प्र. आर. अजीत टोप्पो, प्र.आर. प्र.आर. सियाराम धुर्वे,मनोहर सिन्हा, आरक्षक शिशुपाल साहू, आर. खम्मन सिन्हा, आर. परमानंद बोगा, आर.शिव लाल वर्म, आर.लक्ष्मी कंवर, आर.कोमल ठाकुर, आर. अनिल अहिरे, आर. चंद्रप्रताप सिंह, आर. अर्जुनअंजगल्ले, आर.लक्ष्मी मंडावी, आर.बसंत राठिया, आर. आर. परस ध्रुव, आर. मनोज हरमुख, आर.भुपेन्द्र कंवर, आर.चमन साहू, आर.संतोष श्रीवास्तव, आर.खूब सिंह ठाकुर, आर. गजेन्द्र भारद्वाज,आर.प्रयश सिंह, आर.श्री निवासराव, आर.सुरेश भोई, आर. प्रधुमन पैकरा, आर. राजेन्द्र साहू,आर.अजय भारद्वाज, आर. सजंय यारदा, म.आर.अफसाना खान की भुमिका रही।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button