एक मंच में पहुंचे लोधी समाज के लोग

मिलन समारोह में हुआ विवाह योग्य युवक-युवतियां का परिचय

स्मारिका 2021-22 का हुआ विमोचन

हर क्षेत्र में आगे बढ़ा लोधी समाज : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़. क्षेत्रीय लोधी समाज की चंगोराभाठा (इकाई) रायपुर के द्वारा  युवक-युवति परिचय व मिलन समारोह एवं स्मारिका विमोचन 2021-22 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम भगवान लोधेश्वर महादेव धाम टोल प्लाजा कुम्हारी में यह सम्मेलन संपन्न हुआ। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर का था। इसलिए इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से पदाधिकारी पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी सुरेश कुमार सुलाखे अध्यक्ष चांगोरा भाटा इकाई क्षत्रिय लोधी समाज, रायपुर , मुख्य अतिथी -कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष माननीय राजेश सोनकर जी,विशेष अतिथि जय प्रकाश लोधी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्षत्रिय लोधी समाज रायपुर, विष्णु लोधी जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला राजनांदगांव, आशा वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बीएल वर्मा, कुमार साहब की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन लोधी पहलाद दमोह सचिव क्षत्रिय लोधी चांगोरा भाटा इकाई के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम 1857 की क्रांति में अग्रणी प्रणेता अमर शहीद वीरागंना रानी रामगढ़ अवंति बाई लोधी ,लोधेश्वर महादेव, स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के बाद अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।

अतिथियों का सत्कार वीरागंना रानी रामगढ़ की जीवनी का ओजस्वी वाचन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष माननीय राजेश सोनकर जी, ने समाज के गणमान्य नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आपका कार्य बधाई के पात्र हैं मेरी तरफ से जो हो सकता है मैं समाज को पुरा सहयोग करने का प्रयास करूंगा। विशेष अतिथि जय प्रकाश लोधी ने कहा समाज शिक्षा की दिशा में बहुत आगे बढ़ी है लेकिन और अधिक स्पीड से आगे बढ़ने की आवश्यकता है वहीं विष्णु लोधी ने कहा समाज को शिक्षा, व्यवसाय, कृषि व हर क्षेत्र में  दिशा देने का कार्य समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों हमारे समाज के पूर्वजों के द्वारा जो  आगे बढऩे का आव्हान किया गया निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है।हमें उनसे हमेशा सिख लेते रहना चाहिए। आज समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा मैं समाज के साथ तन मन धन से हमेशा पहले भी था आगे भी रहूंगा मुझे समाज जो भी आदेशित करेगा मैं हमेशा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहूंगा। कार्यक्रम को बीएल वर्मा, कुमार साहब ,सुरेश कुमार सुलाखे,आशा वर्मा ने भी संबोधित किया।

परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए युवक-युवतियों एवं उनके परिजनों ने समारोह में अपना परिचय दिया । सम्मेलन में जय प्रकाश लोधी, विष्णु लोधी, सुरेश कुमार सुलाखे, पहलाद दमाहे राजेश्वर नागपुरे, ज्ञानीराम मच्छिरके , भगवती वर्मा,विराम वर्मा, लाल दमाहे, डीएल जंघेल ,गणेश सुलाखे, प्रेम उपवशी, अरविंद,भैयालाल , कृष्णा , विजय , उमेंद्र , बिहारी पिछोड़े ,हुलास लिल्हारे, विक्रम  ओमप्रकाश , सुमित सिंह ठाकुर, एचडी ,उत्तम वर्मा, यशवंत, लीलन ,रमेश मीणा, पहलाद, पन्नालाल ,कृष्णा सुलाखे, निरंजन आदि उपस्थित रहे।

विष्णु लोधी

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button