ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक अपहृता की सकुशल घर वापसी ।


देवेन्द्र देवांगन की रिपोर्ट*
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दिगर राज्य लेजाकर बालात्कार कराना ।
थाना डोंगरगांव पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर अपहृता को परिजन को सुपुर्द किया ।
आरोपी को जेल भेजा गया ।
थाना डोंगरगांव – दिनांक 25.05.2022 को ग्राम सालिकझिटिया निवासी द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनकी नाबालिग लड़की उम्र लगभग 17 साल 02 माह को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घर से रात्रि में बिना बताये बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की सम्पूर्ण जानकारी वरिष्ट अधिकारियो को दी गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन मे घटना की गंभीरता को देखते हुए एंव ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एंव अपहृता की सकुशल वापसी हेतु मुखबीर मामुर कर तकनीकी शाखा से लगातार सहायत लेकर आरोपी एवं पीड़िता की पतासाजी जारी रखा । मामले के विवेचना क्रम में श्री मयंक गुर्जर भा0पु0से0 के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव पुलिस को आरोपी एवं पीड़िता का पुणे महाराष्ट्र में होना ज्ञात होने पर तत्काल थाना डोंगरगांव पुलिस टीम पीड़िता की बरामदगी एंव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुणे महाराष्ट्र रवाना हुआ । रवाना पुलिस टीम में प्र0आर0 100 राणा प्रसन्न , प्र0आर0 1501 कैलाश शर्मा , म0आर0 173 रितु रात्रे द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुचकर तकनीकी शाखा राजनांदगांव की सहायता लेकर खोजबीन शुरू कर दिया । खोजबीन दौरान आरोपी गौरव चुनाकर पिता स्व0 मोहन चुनाकर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं0 38 राजीव नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से सकुशल नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया एंव आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर वापस छत्तीसगढ थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में लाया गया । जहॉ विवेचना क्रम में नाबालिग अपहृता से विधिवत पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताया कि आरोपी गौरव चुनाकर द्वारा बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले जाना एंव नाबालिग होने की जानबारी के बावजूद भी शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बतायी गई । प्रकरण में आरोपी गौरव चुनाकर का कृत्य धारा 363, 366,376,376(2)ढ भादवि0 एंव 4,6 पाक्सो एक्ट का पाये जाने से आरोपी गौरव चुनाकर पिता स्व0 मोहन चुनाकर उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं0 38 राजीव नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।