डोंगरगाव शहर बन रहा अपराधो का गढ़ – टिलेन्द्र देवांगन


डोंगरगांव. भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष टिलेन्द्र देवांगन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार आने से छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है आए दिन छत्तीसगढ़ में अपराधों का मामला बढ़ता जा रहा है, मैं इस विषय को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हु कि लूट, हत्या, बलात्कार, बहनो के साथ अनाचार की घटनाएं अब तो बिहार से हम आगे बढ़ गए ये तो शर्मनाक बात है। शांति का टापू कहलाता था ऐसे ही डोंगरगाव भी अब अपराधों का गढ़ बन चुका है। डोंगरगाव अपराध मामले मे दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है डोंगरगाव में अवैध शराब गली- मोहल्ले बिक्री हो रही है इस कारोबार के कारण युवा नशे की लथ मे आते जा रहे है! मैं सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हु ताकि डोंगरगाव में ऐसी घटना न घटित हो।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ऐसे नवा