विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में युवा मितान क्लब, बगदई के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—डोंगरगांव : 5 जून
जिसमे सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बगदई नदी के तट में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण होगा साथ ही दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक चित्रकला , रंगोली, कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है साथ ही
शाम 4 से 5 बजे तक को नुककड़ नाटक किया जाना है एवं अंतिम में 5 से 7 बजे तक पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदुषण के संबंध में चर्चा से कार्यक्रम का समापन होना है जिसमे मुख्य उद्देश्य है
“जंगल से लेकर समुद्र तक और मिट्टी से लेकर हवा तक प्रकृति के सभी संसाधनों का हमें संरक्षण करना चाहिए। अर्थात, हमे हमेशा याद रखना चाहिए कि प्रकृति हमें जो उपहार और आशीर्वाद देती है वह अमूल्य है। बेहतर भविष्य और सभी के जीवन के लिए इन सभी का संरक्षण करना आवश्यक है।”इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस अभियान में अपनी सहभागिता जरूर दे
युवा मितान क्लब, बगदई डोंगरगांव