न्याय के लिए विधवा महिला बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर

11 वे दिन भी जारी है अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

डोंगरगांव

28 फरवरी से प्रारंभ अनशन आज 11 वे दिन भी खुज्जी विधानसभा मे मृतक आदिवासी किसान सुरेश नेताम के परिवार को न्याय दिलाने खुज्जी विधानसभा में आदिवासी परिवार में से एक स्व. नेताम के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार 11 वे दिन भी जारी है। सभी वर्गो के लोग भूख हड़ताल पर बैठी मृतक की विधवा गैंद कवर के परिवार को समर्थन दे रहे है, जो अपने 3 छोटे बच्चों के साथ अनसन पर बैठी रही। जिनको भाजपा पदाधिकारीयो का साथ लगातार प्राप्त हो रहा है।

खुज्जी विधानसभा के हृदय स्थल कुमर्दा बस स्टैंड में आयोजित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में खुज्जी विधानसभा के आदिवासी विरोधी कांग्रेस का चेहरा उजागर करने अनवरत समर्थन जारी है। खुज्जी विधानसभा के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को आज किसान मोर्चो के जिला प्रभारी चन्द्रिका डरसेना व छुरिया मंडल के पूर्व अध्यक्ष आत्मा राम चन्द्रवंशी ने आदिवासी पर कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा अत्याचार के विषयों को विस्तार से बताया व सरकार को आदिवासी विरोधी ठहराया ।

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने कहा कि आदिवासी हित की बात करने वाले कांग्रेसी की सरकार में एक आदिवासी महिला को अपना हक पाने के लिए सड़क में भूख हड़ताल करना पड़ा है यह दुर्भाग्य जनक है, लड़ाई को न्याय मिलने तक जारी रखने का संकल्प दोहराया । प्रशासन के गलती का खामियाजा सुरेश नेताम को अपनी मौत देकर चुकाना पड़ा है शासन प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। महिला को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिये।

कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आदिवासी के प्रति संवेदनशील नहीं है, आदिवासियों को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल रही है, मृतक के विधवा को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है । आदिवासी महिला व मृतक परिवार को न्याय दिलाने तक आंदोलन अनवरत जारी रखने की बात की है। सभी ने सरकार को आदिवासी विरोधी बताया । उनकी आवाज दबाने सरकार हर संभव प्रयास करती है।

11 वे दिन के भूख हड़ताल में ये बैठे

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 11 वे दिन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा कैलाश शर्मा, जिला कार्यसमिति के कंशु यादव, कौशल चन्द्रवंशी, मण्डल अध्यक्ष गोपाल साहू,अनंत तिवारी, मुकेश साहू, हिरदे देवांगन, स्वर्गीय सुरेश नेताम की पत्नी गैंद बाई नेताम व उनकी तीन मासूम बच्ची तनुजा नेताम( 13 वर्ष), सुधा नेताम ( 11 वर्ष), लोकिता नेताम (9 वर्ष ) द्वारा भूख हड़ताल में शामिल होकर आज के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समर्थन दिया गया।

खुज्जी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित आदिवासी युवा किसान स्वर्गीय सुरेश नेताम की विधवा गैंदकुँवर नेताम व उनकी तीन छोटी बच्चियां को न्याय दिलाने इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मैं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान, मजदूर, महिलाएं स्वफूर्त शामिल रहे है। आज के आंदोलन में जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी,केंद्रीय गोड़वाना महासभा के अध्यक्ष एम. डी. ठाकुर, छुरिया मण्डल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, डोंगरगांव मण्डल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष एकान्त चन्द्राकर, अनिरुद्ध चंद्राकर, बोधन साहू, सरिता ढीमर, अंजू त्रिपाठी, अमीर खान, सलमान खान, मनीष जैन, खिलेंद्र साहू, अशोक सेन, हितेश गुप्ता, ठाकुर राम, नवीन साहू अन्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, मजदूर स्वफूर्त आदिवासी युवा किसान स्वर्गीय सुरेश नेताम की विधवा गैंदकुँवर नेताम व उनकी तीन छोटी बच्चियां अपना समर्थन देने भूख हड़ताल स्थल पर शामिल हुए ।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button