अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर जनता कांग्रेस का प्रदेशव्यापी “जोगी स्मृति मार्च”

जिला मुख्यालयों, विधानसभाओं तथा ब्लॉक मुख्यालयों में निकला विशाल “जोगी स्मृति मार्च”।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतीमा के लिए स्थान आवंटित करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,सरकार से की मांग।

डोंगरगढ़/राजनांदगांव – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 29 मई को छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 मई को उनकी स्मृत्ति में प्रदेशव्यापी “जोगी स्मृति मार्च” निकाला। छत्तीसगढ़ के सभी जिला, विधानसभा और ब्लॉक मुख्यालयों में “जोगी स्मृत्ति मार्च” का आयोजन किया गया।फूलों से सुसज्जित जीप में अजीत जोगी जी की विशालकाय फोटो को रखकर बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ठाकुर प्यारेलाल चौक से कलेक्टेड कार्यालय तक “जोगी स्मृत्ति मार्च” निकाला। इस अवसर पर आम जनमानस भी बड़ी संख्या में मार्च में शामिल हुआ और अजीत जोगी जी का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी जनसेवा को याद किया ।

“जोगी स्मृत्ति मार्च” के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला, प्रदेश,शहर, एवं ब्लाक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी की प्रतीमा स्थापित करने के लिए स्थान आवंटित करने की मांग सरकार से की।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी एक युग पुरुष थे। छत्तीसगढ़ की माटी में एक गरीब आदिवासी के यहाँ जन्मे श्री जोगी ने गरीबी, लाचारी और असहाय से भरे विषम काल में पल-बढ़ कर, परिस्थितियों से लड़ कर, एक दक्ष गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर, प्रोफेसर, आईपीएस एवं आईएएस बने और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरान्त प्रथम मुख्यमंत्री बनकर उन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता का मान बढ़ाया और सदैव किसानों व गरीबों का मसीहा बने रहें, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, असहाय और पिछड़ों के उत्थान और सेवा के लिए कार्य किया एवं संपूर्ण जीवन न्यौछावर किया।

विष्णु लोधी ने कहा कि युगपुरुष माननीय अजीत जोगी जी छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे पुत्र थे।छत्तीसगढ़ के लोगों को जोगी जी से अपार स्नेह था और आम लोगों ने उन्हें कभी भी नेता नहीं बल्कि घर के एक सदस्य के रूप में मान दिया। छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी की प्रतीमा के लिए सरकार सार्वजनिक स्थान पर जमीन आवंटित करें ताकि उनकी प्रतीमा के स्वरुप से उनके आदर्श लोगों के हृदय में अविस्मरणीय बने रहें। माननीय अजीत जोगी जी की जीवनी, उनका परिश्रम और जनसेवा भाव उनकी प्रतीमा के प्रतीक के रूप में आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बने। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोरकमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल,शहर जिला अध्यक्ष शमशूल आलम, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, विसराम वर्मा,लिलाम्बर वर्मा, जोगी छात्र संघ के शहर जिला अध्यक्ष उदित हरिहरनो,रजनीश अम्पादे,अरहान आलम,नरसीग वर्मा ,रामटेमभुरकर,भरत वर्मा,आदि बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मानसिंग की रिपोर्ट***