गाइड एंड गार्जियन संस्कार विद्यापीठ कुमर्दा मे योग शिक्षा का पाठ पढ़ाने पर बल


गाइड एंड गार्जियन संस्कार विद्यापीठ कुमर्दा, जहां गढ़ते हैं संस्कारवान पीढ़ी। संस्था के संचालक श्री जयप्रकाश सिन्हा जी ने बताया की विगत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग व संस्कार युक्त शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है, बच्चों के जन्मदिन व प्रत्येक पर्व त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

डोंगरगढ़ और आसपास की खबरो के लिए अलकेश उजवने से संपर्क करे , 7000196428…8878785042