डोंगरगांव चैत्र नवरात्रि महापर्व में धर्ममय में होगा


डोंगरगांव नगर की देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरों पर
डोंगरगांव कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों बाद इस वर्ष नगर के सभी देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि का धार्मिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है धर्म प्रेमी व देवी मंदिरों से जुड़े भक्तजनों ने मनोकामना ज्योति कलश जलाने के साथ साथ अन्य आयोजनों अनुष्ठानों को लेकर सभी देवी मंदिरों में बैठक कर मंदिरों में साफ सफाई कर नई साज-सज्जा के साथ पूरी तरह तैयारी की जा रही है साथ ही सभी देवी मंदिरों के कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति में अलग-अलग जिम्मेदारियां भी तय कर दिया है देवी माता के मंदिरों में लंबे समय बाद माता के दरबार में उत्साह पूर्ण के साथ-साथ जस गीत भजन व संगीत में जगराता का समय अलग-अलग 9 दिनों तक देवी भक्तों के माध्यम से प्रतिदिन मंदिरों में चलेगा
हिंदू नव वर्ष एवं चेत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ हवन पूजन मनोकामना दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मां देवी मंदिरों में भक्ति में साधना से चैत्र नवरात्रि महापर्व नगर के मां चंडी मंदिर समिति बाजार एरिया मां दुर्गा मंदिर समिति कॉलेज रोड शीतला मंदिर कॉलेज रोड मां बगलामुखी बमलेश्वरी मंदिर समिति बीटीआई के पास मां शीतला मंदिर समिति किल्लापारा ठाकुर जुगल किशोर मंदिर एवं मटिया करियाटोला व सेवता पारा कंडरा पारा कुम्हारपारा भाटापारा बोधी टोला में प्रतिदिन माता देवाला व देवी मंदिरों में देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा पाठ आरती पूजन जस गीत भजन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button