सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में टीबी का जांच अब आधुनिक रूप में ट्रू नाट मशीन से किया जाएगा

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में एक नया मशीन ट्रू नाट मशीन के रूप में आया है जो कि दुर्ग संभाग में सिर्फ राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव को एक आधुनिक मशीन के रूप में मिला जिसमें आधुनिक रूप से टीबी मरीजों का जांच किया जायेगा इससे पहले जांच के लिए पुराना जिला अस्पताल जिला क्षय नियंत्रण कक्ष राजनांदगांव मरीजों का जाना पड़ता था अब राजनांदगांव जाना नहीं पड़ेगा बलगम का जांच ट्रू नाट मशीन से आरटीपीसीआर पध्दति से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जायेगा जिसमें टीबी के जांच के अलवा दवा (रिफ्मासीन) प्रतिरोधी क्षय रोग का भी पता लगया जा सकेगा जिसका विधिवत शुभारंभ डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया।

01 दिसंबर एड्स जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया

विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारी कर्मचारी लाल रिबन एक दूसरे को लगाकर जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही अस्पताल में इलाज में आये मरीजों को एड्स के प्रति जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस बार एड्स दिवस का थीम है असमानताओं का अंत करें एड्स का अंत करे महामारी का अंत करे एचआईवी एड्स के जानकारी के लिए टोल फ्री 1097 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस दौरान प्रमुख रूप से डां किरण गायकवाड़,डां भूमिजा तिवारी,डां मीनू पाटिला,जशवंत कोढापे, घनश्याम साहू , खिलेश्वरी साहू लैब टेक्नीशियन,हितेश काटले लैब सुपरवाइजर, किशोर साहू वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक , वर्षा राय आईसीटीसी काउंसलर,भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर,ए शेख स्टाफ नर्स, विरेन्द्र गौतम,रोशन देवांगन,मधु जोशी,लक्ष्मी साहू, खुशबू मंडावी,रोमन सिन्हा, सहित अस्पताल के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

डां अशोक बसोड
खंड चिकित्सा अधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव
देवेन्द्र की रिपोर्ट डोंगर गांव——




