युवा प्रकोष्ठ साहू समाज का जिला स्तरीय वृहद् युवा सम्मेलन एवं बाइक रैली 27 मार्च को

डोंगरगांव राजनांदगांव – जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू के निर्देशन एवं युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डिकेश साहू पार्षद के संयोजन में पूरे जिले भर के साहू समाज के युवाओं द्वारा कर्मा जयंती समारोह के बीच 27 मार्च को युवा सम्मेलन एवं बाईक रैली का आयोजन वृहद स्तर पर करने की योजना बनी है। जिसके लिए पदाधिकारियों की बैठक भी ली गई जिसमें युवा सम्मेलन को वृहद स्तर पर मनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई, साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि जिले के हर ग्राम से युवाओं का आगमन हो।
युवा प्रकोष्ठ के तिलक साहू ने बताया कि इस आयोजन में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, रोजगार मेला, प्रतिभा प्रदर्शन इत्यादि आयोजन संपादित किए जाएंगे।
युवा प्रकोष्ठ के तिलक साहू ने बताया कि कर्मा जयंती के एक दिन पूर्व युवा सम्मेलन एवं संध्या को बाईक रैली निकाला जा रहा है। जिसमें जिले के प्रत्येक गांव एवं नगर के सामाजिक युवाओं से इस आयोजन में शामिल होने व सफल बनाने की अपील की गई।
युवा सम्मेलन के संदर्भ में बैठक में तिलक साहू सहित जिला एवं तहसील के पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




