युवा प्रकोष्ठ साहू समाज का जिला स्तरीय वृहद् युवा सम्मेलन 27 को

राजनांदगांव डोंगरगांव – जिला युवा प्रकोष्ठ साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती समारोह के बीच 27 मार्च को युवा सम्मेलन एवं बाईक रैली का आयोजन वृहद स्तर पर करने की योजना बनी है , जिसके लिए पदाधिकारियों की बैठक भी ली गई जिसमें युवा सम्मेलन को वृहद स्तर पर मनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई .
इस आयोजन में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धा , स्वास्थ्य शिविर ,ब्लड डोनेशन , रोजगार मेला इत्यादि को संपन्न कराने के लिए विभिन्न युवा पदाधिकारियों द्वारा राय रखी गई.
जिसमें युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डीकेश साहू ने बताया कि कर्मा जयंती के एक दिन पूर्व युवा सम्मेलन एवं संध्या को बाईक रैली निकाला जा रहा है। जिले के प्रत्येक गांव एवं नगर के सामाजिक युवाओं से इस आयोजन में शामिल होने व सफल बनाने की अपील की गई।
इस बैठक में जिला साहू संघ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू,जिला युवा अध्यक्ष डीकेश साहू , जी एल साहू,राकेश साहू,विजय साहू,संदीप साहू,धर्मेन्द्र साहू,हेमलाल साहू,महेश साहू, गौरीशंकर साहू, राजू साहू,वासुदेव साहू,गिरीश साहू,हेमू साहू,डोमेंद्र साहू,प्रेम साहू सहित जिला के पदाधिकारी उपस्थित हुए .
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




