घुमका एवं मोहारा में रूदगांव प्रथम।

डोंगरगांव : राजनांदगांव क्षेत्र में 2 दिवसीय फाग एवं झांकी प्रतियोगिता शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक संस्था लोक राग रंग डोंगरगांव रुदगांव ने संगीत पक्ष और नृत्य 12 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दिया जिसमें कृष्ण रास लीला का कथा दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया और अनेकों जगह सहरानीय स्थान प्राप्त किया जैसे गायन वर्ग में घुमका मोहारा में प्रथम कोटरासरार में गायन ,सुखरी में अनुशासन, सिंगारपुर में संगीत, सिराभाटा में वेशभूषा, मोखली में चौथा स्थान प्राप्त कर डोंगरगांव क्षेत्र एवं रूदगांव का नाम रोशन किया जिसका संचालक हरेश कुमार सोनकर थे
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——