राजस्व सह जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया।

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट**आज दिनांक 24 मई 2022 को ग्राम पंचायत खुज्जी विकासखंड
डोंगरगांव राजस्व सह जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत खुज्जी के सरपंचसलोनी पंसारी परियोजना अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारी डोंगरगांव तथा सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा एनीमिक गर्भवती महिलाओं को सूखा राशन वितरण किया गया। कुपोषित बच्चों की माताओं को कुपोषण दूर करने हेतु स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित परामर्श दिया गया। एनीमिक गर्भवती महिलाओं को नियमित प्रसव पूर्व जांच तथा आयरन युक्त भोज्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई। प्रत्येक 15 दिवसों में गंभीर कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक गर्भवती महिलाओं का नियमत स्वास्थ्य जांच तथा उनके स्वास्थ्य एवम पोषण स्तर की सतत निगरानी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्तर के कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कुपोषण व एनीमिया दूर करने का प्रयास करने की कार्ययोजना पर अमल करने पर बल दिया गया। ग्राम पंचायत खुज्जी द्वारा कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन दुग्ध उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत के इस सहयोग के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, डोंगरगांव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर महोदय राजनांदगांव श्री तारन प्रकाश सिन्हा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजनांदगांव श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में दिनांक 16 मई 2022 से सम्पूर्ण राजनांदगांव जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को शाम का अतिरिक्त गरम भोजन तथा एनीमिक गर्भवती महिलाओं को सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है, ताकि उनमें व्याप्त कुपोषण और एनीमिया को दूर किया जा सके।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button