बीरुटोला मे श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन

डोंगरगाँव:- बीरुटोला मे विगत 2 वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन 7 मार्च से किया जा रहा है पंचम दिवस मे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के ज्ञान का बौसर किया गया जिसमे मधुर स्वर गीत भजन से पूरे दर्शक दीर्घा झूम उठे प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की कथा का वाचन किया जा रहा है कथा प्रवचक् पंडित तिलक प्रसाद दुबे चारभांठा के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम मे प्रतिदिन दर्शक की संख्या देखने को मिलती है।
यह कार्यक्रम समस्त ग्राम वासी के तत्व धान मे किया जा रहा है इस कार्यक्रम मे युवा भी सामिल हो रहे है परमानंद परमेश्वर पटेल अमित नांदेश्वर डेविड ग्राम पटेल जैनु राम नागोरव मंगल सुखसागर सरपंच राजकुमार, झाडू राम एवम ग्राम के समस्त महिलाएं पुरुष सभी शामिल हो रहे है
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—-




