कोसरिया मरार पटेल समाज राज अं. चौकी का शपथ ग्रहण सम्पन्न….



कोसरिया मरार पटेल समाज राज – अं.चौकी की शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 06 मार्च 2022 रविवार को गोंडवाना सामाजिक भवन अं.चौकी में रखा गया ! जिसमें प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील पटेल सहित प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोसरिया मरार पटेल समाज राज अं.चौकी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया गया! एवं वरिष्ठ सामाजिक जनों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में राज अंबागढ़ चौकी के चारो क्षेत्र से महिला ,युवा एवं वरिष्ठ सामाजिक जनों की उपस्थिति रही ! कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सामाजिक विकास से संबंधित अपने विचार जानकारी राज अध्यक्ष देव कुमार पटेल ने दिया!
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——-