अग्र अलंकरण 2021 में पुरस्कृत होने वाले अट्ठारह विजेताओं की सूची जारी …महीनों की मशक्कत के बाद उभरे यह चमकते सितारे

अग्रवाल समाज को चमकते सितारों पर गर्व है -चेयरमैन अशोक अग्रवाल

14 नवंबर 2021 को न्यु खुर्सीपार भिलाई में विभिन्न अट्ठारह क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार दिए जाएंगे,पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता करने दिल्ली से पधार रहे हैं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल विशिष्ट अतिथियों में आदरणीय श्री सियाराम अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, श्री सत्यनारायण शर्मा जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कद्दावर मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी,संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय जी, उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि,अग्र अलंकरण टीम की संयोजिका डा.अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह संयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से चयन करने की प्रक्रिया जारी थी इनके द्वारा प्राप्त,अट्ठारह क्षेत्रों के लिए लगभग 170 आवेदनों में से अट्ठारह विजेताओं का चयन कर चयनित विजेताओं की सूची आज जारी की जा रही है, पुरस्कार एवं विजेताओं के नाम निम्नानुसार हैं, प्रत्येक को ₹11000 नगद प्रशस्ति पत्र एवं शानदार पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

1) स्वर्गीय श्रीमती अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार
प्रायोजकःस्वर्गीय श्री मूलचंद परिवार के द्वारा प्रदत उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह पुरस्कार गोल्ड मेडलिस्ट
सुश्री सुरभि गुप्ता कोरबा को

(2) *स्वर्गीय श्रीमती चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति *अग्र गौरव पुरस्कार*
प्रायोजक श्री सियाराम अग्रवाल हनुमान परिवार रायपुर द्वारा प्रदत IAS/IPS/IFS/ IES के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार IFS चयनित होने पर श्री अभिषेक अग्रवाल रायपुर को

(3) स्वर्गीय श्रीमती रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार
प्रायोजक श्री मूलचंद अग्रवाल बिल्हा द्वारा प्रदत्त समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंगल परिणय ग्रुप द्वारा 421 वैवाहिक संबंध तय कराए जाने पर
श्री सत्यनारायण लिखमानिया अकलतरा को

(4) स्वर्गीय श्रीमती राधा देवी बालकिशन दास स्मृति अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार
प्रायोजक श्री महेंद्र सक्सेरिया द्वारा प्रदत्त खेल कूद के क्षेत्र में प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सुश्री प्रतीक्षा अग्रवाल दुर्ग को

(5) स्वर्गीय श्री रामस्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार प्रायोजक श्री चतुर्भुज अग्रवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त अस्पताल धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पूरा करने पर
श्री संतोष अग्रवाल खुर्सीपार को अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में हॉल का निर्माण और माता पिता की स्मृति में एक गौशाला का निर्माण करने पर दीया जाना तय किया गया है।

(6) स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र उदय पुरस्कार
प्रायोजक श्री अशोक मोदी कोरबा द्वारा प्रदत्त प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर आविष्कार या उल्लेखनीय खोज कार्य के क्षेत्र में
श्री शरद सिंघानिया भिलाई को दिया जाना तय हुआ है

(7) स्वर्गीय श्रीमती छीमा देवी मनोहर लाल अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार
प्रायोजक श्री नेतराम अग्रवाल भिलाई द्वारा प्रदत्त महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर
श्री महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़ को दिया जाना तय हुआ है

(8) *स्वर्गीय श्री नंदराम शंकर लाल स्मृति *अग्र विभूति पुरस्कार* प्रायोजक श्री विनोद अग्रवाल चंपा द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रिका प्रकाशन, निर्भीक या खोजी पत्रकारिता के लिए,
पिछले 20 वर्षों से लगातार अग्र चिंतन का प्रकाशन करने पर
श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल नागपुर को दिया जाना तय हुआ है, विदित हो कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रित किए गए थे.

*(9) *स्वर्गीय श्रीमती रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार*
प्रायोजक श्री सुनील रामदास अग्रवाल रायगढ़
श्री रतनलाल अग्रवाल भिलाई को

*(10) * स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार व्यवसायिक अथवा CGPSc परीक्षा में चयन पर उत्कृष्ट को प्रदत्त
प्रायोजक डॉक्टर निर्मल अग्रवाल रायपुर
सुश्री अंकिता अग्रवाल रायपुर

(11) स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए प्रदत्त प्रायोजक श्री रमेश अग्रवाल सरायपाली
डॉक्टर अनिमेष चौधरी, कोविड हेड, बालकों हॉस्पिटल रायपुर

*(12) * स्वर्गीय श्री राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार बारहवीं की प्रवीण सूची में सर्वश्रेष्ठ को प्रदत्त
प्रायोजक श्री मनोज अग्रवाल कुरूद
श्री शिखर अग्रवाल बिलासपुर

*(13) * स्वर्गीय श्रीमती भांति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर प्रदत्त
प्रायोजक श्री विष्णु गोयल रायपुर
श्री बालगोविंद अग्रवाल बिलासपुर

(14) स्वर्गीय श्री गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार प्रतियोगी परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रदत्त
प्रायोजक श्री सुरेश केजरीवाल रायपुर
श्री अखिल गोयनका रायपुर

(15) स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी राधेश्याम अग्रवाल स्मृति अग्र उद्यमी पुरुस्कार उद्योग एवम व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर प्रदत्त प्रायोजक श्री अग्रसेन होम एप्लायंस रायपुर
मेसर्स रियल पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर

*(16) * स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विषरद पुरुस्कार कला के क्षेत्र में
प्रायोजक श्री अशोक अग्रवाल IAS रायपुर
सुश्री श्रृष्टि गर्ग बिलासपुर

(17) स्वर्गीय श्री हरी शंकर अग्रवाल स्मृति
अग्र वीर पुरुस्कार (करोना वॉरियर के रूप में) वीरता एवम साहस के क्षेत्र में परचम लहराने पर प्रदत्त
प्रायोजक श्री वीरेन्द्र अग्रवाल डोंगरगढ़
श्री अंकित अग्रवाल खरसिया को जिन्होंने को भी प्रथम एवं ज्योति के दौरान लगभग 1200 सौ लोगों को प्लाज्मा दिलाने के लिए अपनी टीम के साथ लीड रोल निभाया है।

*(18) * स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल पूर्व महापौर स्मृति अग्र रत्न पुरुस्कार* राजनीति के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर प्रदत्त
प्रायोजक श्री अरूण सिंघानिया रायपुर
माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा
को दिया जाना तय किया गया है।

टीम अगर अलंकरण ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की कार्यक्रम में आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है तैयारियां जोरों से चालू है इसमें पूरे प्रदेश के हजारों अग्र बंधु भी सम्मिलित होंगे जिनके आवास भोजन की व्यवस्था आतिथ्य संस्था श्री अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार है। श्री अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए संस्था के अध्यक्ष एवं संयोजक श्री संतोष अग्रवाल, सह संयोजक श्री रतन लाल अग्रवाल, श्री विकास सिंघल, श्री संतोष अग्रवाल चरोदा, के नेतृत्व में जोर शोर से सारी व्यवस्था को पूरा करने में भिलाई एवं दुर्ग के अग्र बंधु जुटे हुए हैं।

प्रणय अग्रवाल प्रसार प्रचार मंत्री
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button