छत्तीसगढ़ में किसानों को खाद की किल्लत, दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयों एक दुसरे का नाकामी छुपाने व आरोप प्रत्यारोप में व्यस्त – विष्णु लोधी

राजनांदगांव सांसद अपने में मस्त व राजनांदगांव जिले के कांग्रेसी विधायाक राज्य सरकार के महिमामंडन में व्यस्त,जीले के किसान खाद के लिए त्रस्त- विष्णु लोधी
छत्तीसगढ़ के किसान खेत में रहना छोड़ खाद के लिए रोड पर व छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार निगम मंडल अध्यक्ष नियुक्तियों में नेताओं को खुश करने में मस्त- विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ / राजनांदगांव – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहें है। जिसके चलते, किसान खाद बीज के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री अपने पार्टी के निगम मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर नेताओं को खुश करने में लगे हैं, छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री का इन उतपन परिस्थितियों में समस्याओं के समाधान हटी , कोई अता-पता नहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयों नेताओं एक दुसरे पर नाकामी गिना रहे हैं। इस समय किसानों को खेत में बोआई करना छोड़कर खाद के लिए लेम्स या गोदामों में इंतजार कर चक्कर काट रहे हैं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयों का लापरवाही का खामियाजा छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की किल्लत व कालाबाजारी का शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है, वही जिले में किसानों को खाद की किल्लत झेलना पड़ रहा है,और जब किसानों का ऋण चुकाने का समय आया तब राजनांदगांव के सांसद अपने में मस्त व जिले के कांग्रेसी विधयाक राज्य सरकार की झूठी किसान न्याय योजनाओ के प्रचार में मस्त है। व उनके क्षेत्र के किसान खाद व बीज की किलत से त्रस्त है। याद रहे राज्य में आने वाला 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के जनता दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयों को उनके वादे याद दिलवा उनकी कथनी व करनी का अंतर जरूर , जरूर याद दिलाएगी व सत्ता से बहार भगाएगी।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….