5 वर्षीय गुम बालक को परिजन से मिलाने में 112 टीम की सराहनीय भूमिका रही —–


राजनंदगांव – राजनंदगांव थाना लालबाग बाघ 01 को C4 रायपुर एवं DPCR राजनांदगांव द्वारा ईवेंट मिला कि टप्पा टप्पा से एक पाँच वर्षीय बालक बस में छूट गया था बच्चे के परिजन मम्मी ,नाना,नानी, के साथ मे शादी से वपिश अपने नाना जी के यहाँ ग्राम राका थाना डोंगरगढ़ जा रहे थे तभी गायत्री बस सर्विस राजनांदगांव से चिचोला छुरिया जा रही बस में बैठा था तभी टप्पा में उनके परिजन लोग राका जाने के लिए बस से उतर तभी कॉलर महिला ने बताया कि मेरा बेटा गगन कुमार धुर्वे पिता दिनेश धुर्वे उम्र पांच वर्षीय बस में छूट गया तत्काल डायल 112 गाड़ी में बस का पीछा किया चिचोला बस स्टॉपेज के आगे बस ओवर टेक कर के रोका बस कंडेकर से बात कर के बच्चे गगन कुमार को अपने कब्जे लेकर वपिश टप्पा पहुच कर उनके मम्मी और नाना को सुपुर्द कर गगन कुमार धुर्वे को और उनके परिजन को ग्राम राका में सुरक्छित छोड़ कर वपिश अपने पॉइंट पर थाना लालबाग एवं ERV डायल 112 स्टाप आरक्षक दिनेश्वर दास मानिकपुरी 1025 चालक तिलक राम साहू 558 की भूमिका रही
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—–