नानक देव जी का तीर्थ स्थान छ.ग. में बना नानक सर

महासमुन्द, प्रदेश के महासमुन्द जिला में बसना के ग्रामपंचायत गड़फुलझर में नानक सागर में श्री गुरुनानक देव जी के रुकने के प्रमाण मिलने के बाद अब देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेशों से भी सैलानी पहुचने लगे है।सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से कुछ सिक्ख सैलानी नानक सागर पहुचे थे।
नानक सागर में श्री गुरुनानक देव जी के दो दिन रुकने की खबर प्रकाशन के बाद देश विदेश के सिक्ख सैलानी उक्त पवित्र स्थान के दर्शन करने उमड़ रहे है।सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से सपरिवार दर्शनार्थ नानक सागर पहुची हरजीत कौर छाबड़ा ने बताया कि वे मूलतः भारत की ही निवासी है परन्तु अब वे अमेरिका की नागरिक है।उन्हें भारत के अपने रिस्तेदारो से नानक सागर में गुरु जी के दो दिन रुकने की जानकारी होते ही उन्होंने भारत आने का कार्यक्रम बनाया और अपने दिल्ली एवम पंजाब के रिस्तेदारो के साथ नानक सागर पहुची है।उन्होंने बताया कि यहां गुरुनानक जी के विश्राम करने के स्थान पर उन्होंने पाठ किया ,,उनके साथ दिल्ली एवम पंजाब के श्रद्धालू भी पहुचे थे।
।।दिल्ली चंडीगढ़ एवम दिल्ली से पहुचे।।
नानक सागर की खबरे पढ़ने के बाद दिल्ली पंजाब सहित विदेशों में निवास करने वाले सिक्ख भी अब नानक सागर पहुचने लगे है।सोमवार को न्यू जर्सी अमेरिका,चंडीगढ़ पंजाब अम्बाला ,दिल्ली,,मोहाली,भुबनेश्वर ओडिसा , सहित रायपुर के अनेक शिक्ख श्रद्धालु दर्शनार्थ नानक सागर पहुच रहे है।
।।मन स्वयम एकाग्रचित्त हो जाता है।।
अमेरिका से आई हरप्रीत कौर छाबड़ा, पंजाब के अम्बाला केंट से आये लखविंदर सिंह,दिल्ली से आये सुरेन्द्रपाल सिंह ,मोहाली के दिलजोत सिंह,एवम चंडीगढ़ से सपरिवार दर्शन हेतु पहुचे सुरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उन्हें इस अखबार की कॉपी उनके परिचित रिस्तेदारो ने उन्हें भेजी थी।जिसे पढ़कर उनका भी मन गुरु जी के दिव्य धाम देखने तरसने लगा।इसके बाद सभी ने मिल कर एक जत्था बनाया और सोमवार को नानकसागर पहुच गए।इन्होंने बताया कि जिस स्थान पर श्री गुरुनानक देव जी बैठे थे उस स्थान पर उन्होंने पाठ किया और अरदास भी की।वहा बैठने मात्र से एक अलग तरह की एनर्जी का अहसास होता है जो कि अपने आप मे आश्चयजनक है।श्रद्धालुओ के साथ रायपुर से अवतार सिंह ओबेरॉय एवम बाबा बुड्ढा सिंह गुरुद्वारा के अध्यक्ष बल्लू जी पहुचे थे।
।।लगातार पहुच रहे सिक्ख श्रद्धालु
उक्त सम्बन्ध में गुरुद्वारा निर्माण समिति के सदस्य रिंकू ओबेरॉय ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी के चरण स्थली के दर्शनार्थ शिक्ख संगत लगातार पहुच कर अपने सेवा दे रही है।उधर गुरुद्वारा निर्माण के प्रथम चरण में चौकीदार कक्ष एवम स्टोर कक्ष का निर्माण प्रगति पर है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button