विभाग मौन देखने वाला कौन? नगर के अंदर हरे वृक्षों के अवैध कटाई


सरायपाली- नगर पालिका क्षेत्र के मेन रोड स्थित रोड के दोनों और ऐसे कई विशाल बड़े बड़े, हरे भरे वृक्ष लगे हुए हैं। जिन्हें लोगों के द्वारा बिना किसी विभाग से अनुमति के बीना अवैध रूप से काटा जा रहे हैं, क्योंकि यह बड़े वृक्ष इनके दुकान के सामने होने, मकान और दुकान का शो खराब होता है। हमेशा पत्तियां झडती है, इस करके इन दुकानदारों के द्वारा बड़े शरारतीय से इन विशाल वृक्षों को अपने पहुंच के कारण अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर काटा जा रहे हैं। जिसकी शिकायत समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व में भी की गई है। उसके बावजूद आज भी लोग रोड सीमा पर लगे वृक्षों को काटते जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक वृक्ष जयस्तंभ चौक के पास स्टेट बैंक के आगे नीम का पेड़ था। जिसको कुछ दिन पूर्व पेड़ को जबरन काटा गया था और बचा हुआ ठुट जिसमें फिर से नीम के पत्ते उपकर पेड़ बन रहा था। उसे भी सुबह 5:00 बजे प्रवीण अग्रवाल के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर जबरन बिना कोई अनुमति के कटवा कर, उखड़वा कर उक्त हरे भरे पेड़ को वहां से हटा दिया है। क्योंकि उक्त पेड़ से नीम के पेड़ से इनके मकान को परेशानी हो रही थी और वाहन खड़े करने का पार्किंग नहीं बन रहा था। इस कारण इन्होंने अपने पहुंच का फायदा उठाते हुए इस नीम के हरे वृक्ष को जबरन काट डाला है। इसकी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई है। लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हो रही है। अगर इस प्रकार के हरे पेड़ को दबंगों के द्वारा हमेशा काटते रहे तो नगर के अंदर में लगे तमाम बड़े-बड़े नीम पीपल के साथ अन्य प्रजातियों की पेड़ों की कटाई इसी प्रकार से चलती रहेगी। इसी प्रकार की कटाई पूर्व में मुकेश ट्रेडिंग के सामने एक विशाल नीम का पेड़ को खुलेआम कटवा दिया गया है। और इसी प्रकार से और भी कई पेड़ जैसे वार्ड क्रमांक 9 में भुरू होटल के सामने एक विशाल पीपल के पेड़ को भी जानबूझकर कटवाया गया है। अगर समय रहते संबंधित विभाग के अधिकारी ऐसे पेड़ काटने वालों पर सख्त कार्यवाही नहीं करती है, तो आने वाले समय में सड़क सीमा नगरपालिका सीमा के मेन रोड पर लगे सभी हरे वृक्ष धीरे-धीरे कट जाएंगे। जिनकी रक्षा करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी बनती है। कहीं ऐसा तो नहीं पर्यावरण को बचाने के लिए इस प्रकार के पेड़ों को काटकर फिर से पर्यावरण दिवस पर इन्हीं स्थानों पर नया पेड़ लगाने के लिए स्थान खाली करवाया जा रहा है।

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सेन