सरायपाली में अवैध निर्माण पर होटल सिमरन का संचालन

बिना डायवर्सन के निर्माण पर एसडीएम से शिकायत।

महासमुंद जिले के सरायपाली नगर में भंवरपुर मार्ग पर संचालित होटल सिमरन को लेकर सरायपाली एसडीएम को शिकायत प्रस्तुत किया गया है। शिकायत में कहा गया है किए उक्त भवन का निर्माण बिना नगरपालिका की अनुमति के अवैध रूप से कराया गया है। शिकायत में यह भी बताया गया किए नगरपालिका में उक्त निर्माण से संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। क्योंकि उक्त भवन एक भाजपा नेता का है जो सालों तक नगरपालिका के अनुमति की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई। खास बात यह है किए उक्त स्थल का बिना डायवर्सन के भवन निर्माण कर लिया गया है। सरायपाली से नागरिक श्री बजरंग लाल सैन द्वारा एसडीएम के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर होटल सिमरन के संचालक से भवन निर्माण की अनुमति बाबत दस्तावेज प्रस्तुत करवाने निर्देश किए जाने की मांग की गई है। एसडीएम से दोषिया को उचित दंड दिए जाने का अनुरोध करते हुए यह भी कहा गया है किए प्रारंभिक जांच में अवैध निर्माण पाए जाने पर जब तक प्रकरण का निराकरण ना हो जाए। उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार के व्यवसायिक उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना उचित होगा।

बजरंग लाल सैन