लोक निर्माण की लापरवाही

बसना से पदमपुर मार्ग में उड़ रहे हैं धूल ग्रामीण और व्यापारी हुए परेशान बसना से पदमपुर रोड का कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है जो कि आज तक पूरा नहीं हुआ है इस रोड में उड़ते धूल से राहगीर एवं ग्रामीण परेशान है तथा उनको विभिन्न प्रकार की बीमारी लगते जा रही है ठेकेदार द्वारा आज तक इस रोड में कभी भी सुबह-शाम पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है एवं बहुत ही निम्न स्तर का यह रोड बन रहा है और बहुत धीमी गति से बन रहा है रोड बनने का कार्य जो है अपना समय पूर्ण कर चुकी है यह रोड 12 महीने में बनना था 20/ 10 /2020 को कार्य आदेश हुआ था आज 2 फरवरी 2022 तक यह रोड पूरा तो छोड़ो अधूरा भी नहीं बना है और लोग यहां धूल और मिट्टी की वजह से बहुत परेशान हैं पर बसना से पदमपुर रोड जो है बहुत व्यस्त रोड है यहां हर 1 मिनट में बड़ी-बड़ी गाड़ियां डंपर ट्रक ट्रैक्टर मोटरसाइकिल गुजरती है जिससे दिन और रात धूल उड़ते रहते हैं क्योंकि यह रोड उड़ीसा राज्य को जोड़ता है इसलिए यहां व्यस्त आवागमन बना रहता है लेकिन ठेकेदार के सुस्त रवैया से इस रोड में रहने वाले व्यापारी ग्रामीण खेती किसानी करने वाले सभी परेशान हैं इस बात की शिकायत लिखित में जनपद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्वेता मनोज अग्रवाल के द्वारा ग्रामीणों के साथ जाकर श्रीमान तहसीलदार साहब बसना एवं श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना के पास की गई है तहसीलदार महोदय द्वारा आश्वासन दी गई है की जल्द ही पानी का छिड़काव किया जाएगा शिकायतकर्ता मुख्य रूप से परसकोल चौक के व्यापारी बंधु तिलक खमारी, नैन देवांगन, आशीष बसीर ललित साहू ,कमलनयन, जालंधर साव, बजरंग अग्रवाल, महेंद्र ,संजय निषाद, राज कुमार पटेल, हेमसागर ,गोवर्धन यादव एवं भाजपा युवा नेता मनोज अग्रवाल शामिल थे।

चिराग की चिंगारी

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button