डेम के पास खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 9 जुआरी पकड़े गए, अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो कोचियों पर भी की गई कार्रवाई

डोंगरगांव : डेम के पास जुआं खेलने वाले 9 जुआरियो के खिलाफ डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं दो कोचियों से शराब जब्त किया गया है।मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29-01-2022 को पुलिस टीम रवाना किया गया, गिरगांव मारगांव जंगल में डेम के पास पहुंचकर कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 9 जुआरी को पकड़ा गया।

जिनमें 01 विनोदराय पिता स्व ० गिरीशराय उम्र 35 साल सा ० अर्जुनी, 2- नरेश ढबाले पिता स्व ० नाथूलाल ढबाले, उम्र 42 साल निवासी राजीव नगर डोंगरगांव, 3. टोशन वर्मा पिता रविलाल वर्मा 29 सा ० डुंडेरा थाना डोंगरगढ, 4. खेलन जुलेकर पिता रामचंद जुलेकर उम्र 31 साल, साकिन मारगांव थाना डोंगरगांव, 5. डोमेश्वर सिन्हा पिता स्व ० तिलक सिनहा उम्र 32 साल सा ० मुंदगांव थाना डोंगरगढ़, 6. देवधर पिता जगनूराम साहू, उम्र 29 साल साकिन डुमरघूचा ओपी पिनकापार थाना देवरी, जिला बालोद,
- भुवन पटेल पिता स्व ० नेनदास पटेल उम्र 37 साल साकिन मचानपार ओपी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग, 8. कोमल साहू पिता स्व ० रिखीराम साहू उम्र 32 साल सा ० मोतीपुर ओपी चिखली थाना कोतवाली और 9 तरूण साहू पिता श्याममलाल साहू 32 साल , सा ० रंगकठेरा थाना डोंगरगढ़ को पकड़ा जिनके कब्जे से कुल 49,000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
तथा दिनांक 30-01-2022 को डोंगरगांव के पास तालाब के नजदीक से आरोपी श्रवण कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 30 साल निवासी किल्लापारा थाना डोंगरगांव, को 30 पौवा देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 300/– रूपये कुल कीमती किमती 2700/ रूपये के साथ
और ग्राम पांगरीकला से आरोपी माखन यादव पिता रामसिंग यादव उम्र 39 साल, निवासी ग्राम पांगरीकला थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगावं को 35 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2800/– रूपये के साथ पकड़ा गया। दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——




