आदतन अपराधी को भेजा गया जेल ।
अवैध शराब एंव अवैध मवेशी का करता था धंधा ।

- सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही
- देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट* ग्राम आतरगांव निवासी खेमश्वर साहू पिता अर्जुन साहू कई वर्षो से अवैध रूप से शराब बिक्री करने तथा मवेशी का तस्करी के संबंध में कई बार जेल जा चुका है तथा ग्रामीणो द्वारा मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने का आदी है । अवैध मवेशी तस्करी के कारण ही ग्रामीणो द्वारा सामाजिक बहिष्कृत किया गया है उसके उपरान्त भी मवेशी तस्करी करने के शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए खमेश्वर साहू को धारा 151 जा0फौ0 में गिर0 करते हुए मामला को गंभीरता से देखते हुए पुलिस द्वारा धारा 151 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही करते हुए एस0डी0एम0 न्यायालय पेश किया गया । मामला के गंभीरता को देखते हुए एस0डी0एम0 महोदय डोंगरगांव द्वारा जेल भेज दिया गया । पुलिस की कार्यवाही से आसपास के ग्रामीणो द्वारा सराहना की जा रही है । जब से भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा थाना डोंगरगांव का चार्ज लिया है तब से निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र के जनता में खुशी का महौल है । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।




