26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर माननीय श्री रविन्द्र चौबे कैबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन द्वारा किया गया मोबाईल मेडिकल युनिट का लोकार्पण—–

नगर पंचायत डोंगरगांव को राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट प्राप्त हुई है। जिसका लोकार्पण 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर माननीय श्री रविन्द्र चौबे कैबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन द्वारा किया गया मोबाईल मेडिकल युनिट उपलब्ध कराये जाने में श्री तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर राजनांदगांव, व श्री आशुतोष चतुर्वेदी आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव का विशेष योगदान रहा है।

राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल मेडिकल युनिट श्री तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर राजनांदगांव, व आई ए एस श्री आशुतोष चतुर्वेदी आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव के विशेष प्रयास से नगर पंचायत डोंगरगांव को प्राप्त हुई है। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह राजनांदगांव में माननीय श्री रविन्द्र चौबे कैबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन द्वारा लोकार्पण किया गया है। 26 जनवरी शाम को मेडिकल वाहन नगर पंचायत डोंगरगांव को प्राप्त हो गया था।

श्री हीराभाई निषाद अध्यक्ष, श्री ललित लोढा उपाध्यक्ष, श्री सतीष वैष्णव पार्षद, श्री आर.बी.तिवारी सीएमओ द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट का विधिवत पूजा अर्चना कर नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित में हरी झण्डी दिखाकर मटिया वार्ड क्र. 13 एवं 14 तथा करियाटोला वार्ड क्र. 09 के लिए रवाना किया गया।

श्री आर.बी.तिवारी सीएमओ ने बताया की मेडिकल यूनिट में डॉ.निशांत रामटेके, कोआर्डिनेटर खुमेश राम डिस्ट्री कोआर्डिनेटर श्री सौरभ साहू, सहित स्टाप नर्स, कु. दिव्या शर्मा, फार्मास्टिक कु. मौसमी साहू, लेब टेक्निशियन कु. ज्योति साहू, सहित ड्रायवर गजेन्द्र देवांगन उपस्थित थे, मेडिकल यूनिट द्वारा वार्डो में जाकर आम लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करेगे। तथा आवश्यकता अनुसार दवाई भी दिया जायेगा। उल्लेखिनीय है की मेडिकल वाहन में सुसज्जित पैथोलॉजी व लोगो के जॉच के लिए पर्याप्त सुविधाए खून व पेशाब जॉच हेतु सुरक्षित रखे जाने हेतु फ्रिज की भी सुविधा है। जिसमें आम जनता को निः शुल्क जॉच की सुविधा व दवाईयां प्राप्त होगी।

श्री हीराभाई निषाद अध्यक्ष, श्री ललित लोढा उपाध्यक्ष, श्री सतीष वैष्णव पार्षद, श्री आर.बी. तिवारी सीएमओ ने मोबाईल मेडिकल यूनिट निकाय को उपलब्ध कराये जाने के लिए कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा, आईएस निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, रा.प्र.से का निकाय व डोंगरगांव की आम जनता की ओर से आभार व्यक्त किया गया है। तथा नगरवासियो से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का आग्रह किया गया है। ताकि राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना का लाभ घर-घर तक पहुचाया जाया जा सकेे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——