गौशाला निर्माण भूमि मांग के लिए धर्मप्रेमी, गौसेवक संजू महाजन द्वारा किया जाएगा अनिश्चितकालीन अनशन

पांडादाह -खैरागढ़

राजनांदगांव जिले के खैरागढ में आने वाले ग्राम पॉडादाह,जो कि छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ धाम के भी नाम से जाना जाता है।पॉडादाह में कुछ दिनों पहले धर्मप्रेमी, गौ व जनसेवक संजू महाजन और अन्य सदस्यों द्वारा गौशाला की मांग की गई थी,जिसके लिए ग्राम पंचायत खम्हारडीह में ग्रामसभा में अनुमोदन कर ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रस्ताव पास कर 2 एकड़ शासकीय भूमि देने के लिए स्वीकृति दे दिया गया था।
और यह जानकारी खैरागढ अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, तहसीलदार,को भी दे दिया गया था। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार शासन प्रशासन द्वारा जानकारी अवगत नहीं मिला है। गौवंश की रक्षा के लिए
गौशाला अति आवश्यक है।
जिसके लिए गौसेवक संजू महाजन ने आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।जिसमे संजू महाजन द्वारा बताया गया है कि अगर 14 फरवरी 2022 तक उनके मांग पर कोई कार्यवाही व मांग पूरा नही होता है तो संजू महाजन द्वारा अपने जन्मदिन 15 फरवरी से गौमाताओं धर्म की रक्षा के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे ।
जिसके लिए गौशाला संगठन, सर्व हिंदू समाज एवं पांडादाह के आसपास समस्त ग्रामवासियो का पूरा समर्थन है

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button