रिश्वत मांगने वाले जिला पंचायत के लिपिक के ऊपर कार्यवाही करने के लिए अजीत जोगी युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव- अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी ने रिश्वत लेने वाले जिला पंचायत के लिपिक के ऊपर कार्यवाही करने के लिए राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। श्री बिजेंद्र कुमार वर्मा सहायक शिक्षक (विज्ञान) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगांव में कार्यरत है जिला पंचायत द्वारा दिनांक 08/08/2017 को हुए पदोन्नति में वहां कार्यरत लिपिक श्री नेमीचंद देवांगन के द्वारा सम्बन्धित शिक्षक से रिश्वत मांगी गई थी और रिश्वत ना देने पर लिपिक द्वारा षड्यंत्र कर उन्हें पदोन्नति से वंचित कर दिया गया था।जिसके कारण शिक्षक द्वारा प्रेसवार्ता कर यह जानकारी साझा किया गया है। तथा मांग किया गया है कि उन्हें न्याय दिया जाए और अगर न्याय नहीं दिया गया तो उन्हें इच्छा मृत्यु दिया जाए। नेता अमर गोस्वामी ने कहा कि अगर 15दिनों के भीतर शिक्षक को न्याय नहीं मिला व रिश्वत मांगने वाले लिपिक के ऊपर त्वरीत कार्यवाही कर निलंबित नहीं किया गया तो हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले उग्र आंदोलन होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।इस कार्यक्रम में गिरेंद्र वर्मा, सूरज सिन्हा, बोनी दुबे, रामगीर,कीर्तन वर्मा, अभिषेक , अविनाश वर्मा, खिलेश सिन्हा,योगराज , नवीन कंवर आदि पूर्व छात्र उपस्थित थे।
देवेन्द्र की रिपोर्ट—–




