*सामाजिक समरसता और शत का संदेश दिये बाबा गुरुघासी- जनपद अध्यक्ष,**

खरोरा:—-:- परम पूज्य गुरुघासी बाबा की जयंती और मड़ाई मेला का कार्यक्रम ग्राम-परसाद (चकवे) हुवा, जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे,
जयंती और मड़ाई मेला पूरे गांव मिलकर एक साथ गांव के देवी देवताओ को पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया,
स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा गुरुघासी बाबा के बताये हुवे मार्ग कि शत के संदेश हमेशा मनुष्य को आगे बढ़ाते है, सत्य परेशान हो सकते है, पर पराजित नही, सत्य में मार्ग में चलकर मानव जीवन का विकास संभव है,
देवांगन ने आगे कहा कि सर्व समाज के साथ सामाजिक समरसता बनने के लिए शिक्षा स्तर बढ़ाने के आपने-आपने छोटे-छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार जरूरी है।
जयंती और मड़ाई मेला के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्गा राय-सभापति जिला पंचायत सदस्य रायपुर, चंद्रशेखर साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य आरंग, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भगवती धुरंधर, राजेश धुरंधर, कोमल साहू-सरपंच ग्राम परसादा, गुलशन साहू, रवि मानिकपुर, रोहित साहू, राजकुमार साहू, आदिलोग उपस्थित थे।
