21वर्षों से परसबोड के किसानों को नहीं मिला जमीन का मुवावजा राशि किसानो को 20 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मुवावजा राशि दे सरकार -(नवीन अग्रवाल)

डोंगरगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के नेतृत्व में आज जलसंसाधन विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें भंडारपुर के समीप ग्राम परसबोड के किसानों को 21 वर्षों से मुवायजा की राशि जलसंसाधन विभाग से अभी तक नहीं मिली है उरईडबरी व में बांध का निर्माण किया गया था जिसमें ग्राम परसबोड के किसानों की जमीन लगभग 90एकड़ बांध में चली गई है और अभी तक किसानों को सिर्फ आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला है किसान लगातार मुवायजा की मांग कर रहे है किन्तु अभी तक सिंचाई विभाग कुभकर्णी नींद में सोई है।राज्य के तत्कालीन व वर्तमान मुख्यमंत्री जहां खुद को किसान हितैषी बताते है तो फिर किसानों को अभी तक उनकी मुवायजा राशि क्यो नहीं मिली है। किसानों की मांग है। कि हमें वर्तमान दर पर मुवायजा की राशि दे या फिर 21 वर्षों का ब्याज जोड़कर हमें राशि प्रदान करे। क्योंकि जब हम सरकारी बैंक से केसीसी लेते है तो हमें ब्याज और मूल राशि पटानी पड़ती है तो सरकार भी हमें हमारी मुवायजा राशि ब्याज सहित प्रदान करे। अगर किसानों को मुवायजा राशि शीघ्र प्रदान नहीं किया जाता है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले जलसंसाधन विभाग का घेराव किया जाएगा । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

किसान:-बिसनाथ देवनाथ सुखेंद भिखारी श्रीराम जयराम राम विलास रामनारायण लोचन मंथिर भूपेंद्र शत्रुहन राजू बिहारी लक्ष्मण हेमलाल कैलाश भुखन यादव सुनील संतराम परशोत्तम भीखम छगन शिवनंदन राधे पन्नालाल पु सऊ हीरालाल मानदेव तोरण मनोज लतमार यादव देवनाथ परमेश्वर रूपलाल कालूराम तिजलाल बरातू चंपालाल रामेश्वर राजेश

देवेन्द्र की रिपोर्ट——




