वॉइस ऑफ यूथ का खिताब पूर्णिमा के नाम

डोंगरगांव यूथ के तत्वाधान व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डोंगरगांव विधायक के संरक्षण व मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता का फाइनल 26 दिसंबर को डोंगरगांव के पुराना बस स्टैंड में हजारों दर्शकों के बीच सम्पन्न हुआ।8 दिसंबर से शुरुआत यह प्रतियोगिता के तीन चरणों में स्क्रीनिंग ऑडिशन में 288 प्रतियोगी शामिल हुए जिनमे से 67 का चयन लाइव ऑडिशन के लिए हुआ जिसमे से 12 प्रतियोगी फाइनल ग्रैंड शो के लिए पहुंचे ।फाइनल शो में सभी 12 प्रतियोगियों ने दो राउंड में परफॉर्म किया जिसमे टॉप फाइव में पूर्णिमा चक्रधारी,अपर्णा भट्टाचार्य,गीतांजलि साहू,विशेष चौहान,अमित देवांगन ने जगह बनाई ।पांचों प्रतियोगियों के बीच जज चॉइस राउंड हुआ जिसमे सभी प्रतियोगियों द्वारा बेहतरीन परफॉर्म कर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिए । शेष प्रतियोगियों में राजेंद्र साहू,चंचल अहीर,धर्मेंद्र साहू,राहुल सोनवानी,मयंक योगी,आफताब अमन खान,सूरज यादव के नाम शामिल है।बेमेतरा से आए जज नूतन प्रभात सर,राजनांदगांव से आए सुनील बंसोड़ सर और सुमित थॉमस सर के सवालों और निर्णायकी के खास अंदाज ने दर्शकों की खूब वाह वहाई लूटी परिणाम स्वरूप पूर्णिमा चक्रधारी भोजटोला मोहला प्रथम,अमित देवांगन कौड़ी कसा द्वितीय,विशेष चौहान तृतीय स्थान पाने में सफल हुए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे सम्मानित अतिथियों में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी,युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ,समाज सेविका जय श्री साहू,समाज सेवक अंजुम अल्वी,टिकेश साहू,ललित लोढ़ा सहित सभी अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की भव्यता की तारीफ करते हुए इसका पूरा श्रेय देते हुए डोंगरगांव यूथ के अध्यक्ष सद्दाम खत्री और उनके पूरे टीम की कड़ी मेहनत की सराहना की गई।

कार्यक्रम को होस्ट कर रही नेशनल न्यूज चैनल वीआईपी न्यूज की एंकर रानी साहू व कपिल शो सारेगामापा जैसे बड़े शो के गिटारिस्ट पप्पू ठाकुर दर्शको के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने, मल्टी स्टार बैंड के सभी मुजिशियन के मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति सहित गेस्ट परफॉर्म में शशांक खोब्रागढ़े(गोल्डी) ने भी गायकी में अपना हुनर दिखाया साथ ही मल्टी स्टार सोहेल रंगारी ने दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से खूब नचाया।विधायक दलेश्वर साहू द्वारा व डोंगरगांव यूथ द्वारा सभी अतिथियों ,प्रतियोगियों ,म्यूजिशियन व एंकर को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया,विधायक दलेश्वर साहू द्वारा अपने संबोधन में डोंगरगांव यूथ के अध्यक्ष सद्दाम खत्री,सहित टीम के अमित ठाकुर,अब्दुल खान,महेंद्र भोसले, शशांक ,विशाल सोनी,मासूम बानो,रुकैया,आरती कोरे,गरिमा मालेकर,जागृति मालेकर,रविशुक्ला को सफल कार्यक्रम की बधाई दी गई।

देवेन्द्र की रिपोर्ट…….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button