छत्तीसगढ़ जिसका एक हिस्सा साम्प्रदायिक आग में झुलस रहा औऱ मुख्यमंत्री जी बैठे धरने में- टिलेन्द्र देवांगन

डोंगरगांव. छत्तीसगढ़ भाजयुमो माडल कोषाध्यक्ष टिलेन्द्र देवांगन छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुऐ कह की एक हिस्सा कवर्धा संप्रदयायिक आग से झुलस रहा है और मुख्यमंत्री जी लखनऊ में धरने में बैठे है भूपेश बघेल जी को अपने राज्य की स्थिति देखने के बजाय दिल्ली , लखनऊ दौरे में है, क्या ये किसी राज्य के मुख्या को शोभा देता है। बीते कल छत्तीसगढ़ कोरोना से झुलस रहा था तब असम चुनाव लड़ने भाग गए थे।
आज छतीसगढ़ में संप्रदयायिक हिंसा हो रहा है अगर भूपेश बघेल जी जनता हितैषी होते तो आज छतीसगढ़ को ऐसे स्तिथि में छोड़कर नही जाते ,जब से कांग्रेस की सरकार आई है हिन्दुओ का कोई मोल नही है बस इनका वोट बैंक खुश रहे बल्कि हिन्दु मार खाता है तो खाते रहे इससे इनकी सेहत में कोई फर्क नई पड़ता।
इनकी राजनीति ही एकतरफा,एक समुदाय विशेष के कुकृत्यों के सरंक्षण और हिन्दू समुदाय के प्रति दोगलेपन की पराकाष्ठा पर फलती फूलती है..!आज कवर्धा के दो वीडियो देखने मिले…एक वीडियो में हिन्दू समाज के लोगों पर पुलिस के डंडे बरस रहे हैं…
जबकि दूसरे वीडियो में समुदाय विशेष के लोग हाथ मे अस्त्र-शस्त्र लिए आराम से पुलिस के सामने घूम रहें हैं…
यानि एक वर्ग के लिए कवर्धा में धारा 144 लागू है, जबकि दूसरे वर्ग को शायद इससे छूट मिली हुई है..! मित्रों ये सब देखने के बाद आपको ये समझ में आ जाना चाहिए कि कांग्रेस सरकार में हिंदुओं का कोई मोल नहीं है…
बस इनका वोटबैंक खुश रहे बाकी हिन्दू मार खाता है तो खाता रहे इससे इनकी सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ता।
नही तो वो दिन दूर नहीं जब यह हमारा सीधा-साधा प्रदेश जो धान का कटोरा के नाम से विख्यात है,वो भी साम्प्रदायिकता की लड़ाई के लिए कुख्यात हो जाएगा ।