*9 जनवरी को रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न* *छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन*



सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 जनवरी 2022 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से खालसा स्कूल परिसर, कचहरी चौक रायपुर ,छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रहे है जिसकी तैयारी बैठक गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी संस्कृतिक भवन रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें समिति के पदाधिकारियों को जिला स्तर पर प्रचार प्रसार करने व अलग-अलग जिम्मेदारियां ,बांटी गई ।सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने बताया है कि सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 वर्षों आयोजित करते आ रहा है जिसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान करना है जिससे परिजनों को आज की इस समस्या से निजात मिल सके परिचय सम्मेलन के पश्चात एक दूसरे का पसंद व परिवारिक रजामंदी अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाते आ रहे है। बंजारे ने बताया कि प्रतिभागी को पंजीयन एवं नियमावली व शर्तों का पालन करना अनिवार्य रखी गई हैं परिचय सम्मेलन पूर्व अग्रिम पंजीयन प्रारंभ हो चुका है, न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास कॉलोनी “सांस्कृतिक भवन ” रायपुर में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है तथा 9 जनवरी को परिचय सम्मेलन कार्यक्रम दिवस में भी सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । अग्रिम पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 99 079 1178 ,88395 91988 पर संपर्क किया जा सकता है।
परिचय सम्मेलन में प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। नियमावली व शर्तें- 1.प्रतिभागी को पंजीयन कराना अनिवार्य है तथा पंजीयन परिचय पश्चात निशुल्क परिचय पत्रिका दिया जाएगा । 2.युवक का उम्र 21 वर्ष एवं युवती का उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, बिना प्रतिभागी के परिजन एवं बिना परिजन के प्रतिभागी की प्रवेश नहीं होगी। 3.प्रतिभागी के साथ दो परिजनों के प्रवेश की अनुमति होगी ।4.प्रतिभागी के वर्तमान दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगी।5. युवक-युवती प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य होगी। 6. पंजीयन क्रम में प्रतिभागियों को मंच में परिचय हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।7.बिना पंजीयन के प्रवेश वर्जित रखी गई हैं । उक्त तैयारी बैठक में जय बहादुर बंजारे, राजेंद्र कुमार भतपहरी ,सुश्री अंजलि बरमाल, सरजू प्रसाद धृतलहरे, बी.आर. बंजारे ,अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, दिनेश खूंटे, महेश धृतलहरे ,सुभाष कोसरे, खिलावन बघेल, मंगलदास बारले, चंपा देवी गेंदले ,शकुंतला बंजारे, गिरजा पाटले, डॉ सुनीता सोनवानी, सुशीला सोनवानी ,बी.आर. बघेल, जितेंद्र चेलक, पप्पू राजेंद्र बंजारे, रेशम लाल धृतलहरे, नोहर ढीढी, ,विजय रात्रे, रमेश बंजारे, पृथ्वीराज बघेल, रामरतन ढीढी, चित्रा जांगड़े ,द्रोपति जोशी , अनीता गुरूपंच, सुरेंद्र पप्पू बंदे, छगनलाल सोनवानी, भोजराम मनहरे आदि लोग उपस्थित थे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button